Top Recommended Stories

Gurmeet Choudhary Birthday: राम का किरदार निभाने से पहले 'वॉचमैन' की नौकरी करते थे गुरमीत चौधरी, ऐसी है लव स्टोरी

Happy Birthday Gurmeet Choudhary: गुरमीत चौधरी भी बाकी स्टार्स की तरह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. लेकिन, उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा था.

Updated: February 22, 2022 8:41 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

(Picture Credits: Gurmeet Choudhary's Team)
(Picture Credits: Gurmeet Choudhary's Team)

Gurmeet Choudhary Birthday: गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. जब भी टीवी सीरियल रामायण का जिक्र होगा, जहन में राम के किरदार में गुरमीत का चेहरा खुद बा खुद ही आ जाता है. यूं तो अपने अब तक के करियर में गुरमीत ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई तरह के रोल प्ले किए, लेकिन राम का किरदार उनके लिए माइल स्टोन बन गया और उन्हें घर-घर पहचान मिली. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary Struggle) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary Birthday) की जिंदगी टीवी एक्टर बनने से पहले आसान नहीं थी,उन्होंने काफी संघर्ष और मेहनत के बाद वो मुकाम पाई और उसके बाद पलटकर कभी पीछे नहीं देखा. ऐसे में एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

स्ट्रगल भरे रहे थे शुरूआती दिन

गुरमीत को शुरु से ही मॉडल औऱ एक्टर बनने का शौक था और वो मुंबई आने से पहले मि.जबलपुर का टाइटल अपने नाम किया था और साथ ही उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया थआ, जिसमें लिए उन्हें 1500 रुपए भी मिलते थे. इसके बाद जब वो मुबंई आए तो उन्होंने एक स्टोर में वॉचमैन तक की नौकरी की ताकि वो अपना खर्च निकाल सकें. एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने कहा था कि उन्होंने यह बात सिर्फ इसलिए शेयर की थी ताकि मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना देखने वाला हर शख्स प्रेरित हो सके.

4 साल बड़ी देबीना पर आया गुरमीत का दिल

देबीना से गुरमीत की मुलाकात मुंबई में हुई थी, दोनों ने सीरियल रामायण में एक साथ काम किया था. सीरियल में गुरमीत ने जहां राम का करिदार निभाया था वहीं देबीना सीता के रोल में नजर आईं थी. तब किसे पता था कि रील लाइफ के राम सीता रीयल लाइफ में भी एक दूसरे के हो जाएंगे. सेट पर ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने परिवार के खिलाफ जा कर शादी करने का फैसला किया. बता दें कि देबीना गुरमीत से उम्र में 4 साल बड़ी हैं, बावजूद इसके दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों के बीच उम्र दीवार नहीं बनी.

बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं गुरमीत

रामायण के अलावा ये कपल डांस रिएलटी शो ‘नच बलिए 6’ में भी नजर आ चुका है. देबीना जहां टीवी सीरियल्स में काम कर रहीं है वहीं गुरमीत बॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं. ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ और फिल्म ‘पलटन’ में गुरमीत अहम किरदार निभा चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 8:26 AM IST

Updated Date: February 22, 2022 8:41 AM IST