
Good News: गुरमीत चौधरी देबिनी बनर्जी बनने वाले हैं माता-पिता, शादी के 11 साल बाद आएंगी खुशियां...फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Announce Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री के खूबसूरत जोड़े गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है, दरअशल ये कपल बहुत जल्द माता-पिता बनने वाला है.

Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Announce Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री के खूबसूरत जोड़े गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) शादी के 11 साल बाद ऐसी खुशखबरी शेयर की है जिसने सबको खुश कर दिया है. दरअसल ये फेमस टीवी कपल बहुत जल्द माता-पिता बनने वाला है. (Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Announce Pregnancy) जी हां, गुरमीत और देबिना जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, जिसकी जानकारी देते हुए कपल ने एक पोस्ट शेयर किया है. दोनों के घर पहले बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं और कपल शादी के बाद पहली बार पेरेंट बनने वाला है, ऐसे में ये बहुत बड़ी गुड न्यूज है.
Also Read:
गुरमीत और देबिना दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इसमें सबसे खास चीज देबिना बनर्जी का बेबी बंप है, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है. इस प्यारी फोटो के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा है, “3 बनने जा रहे हैं. चौधरी जूनियर जल्द आ रहा है.आपकी दुआओं की जरूरत है #parentstobe #gurbina”.कपल के इस अनाउंसमेंट के बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इस पोस्ट के साथ ही सिलेब्स और फैंस की बधाइयों का तांता लग गया है. मौनी रॉय, रश्मि देसाई, माही विज, हर्ष लिम्बाचिया, करण मेहरा सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. फिलहाल, गुरमीत और देबिना पहली बार माता-पिता बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और हमारी तरफ से भी उन्हें आने वाले बेबी के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें