
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Guru Randhawa shares nose bleed photo in instagram during Kashmir in zero temperature shooting- सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की ये तस्वीर देखकर उनके फैंस परेशान हो गए. दरअसल, गुरु अपने एक वीडियो शूट के लिए कश्मीर में थे. जहां उन्होंने जबरदस्त ठंड में शूटिंग की. ठंड इतनी की उनकी नाक से खून तक निकल गया.
इस फोटो को देखने के बाद कई लोग कमेंट करने लगे. एक यूजर ने चिंता जताते हुए कहा कि आप वहां शूट न करें. एक ने कहा कि शूटिंग के लिए जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए.
So difficult to shoot at -9*C but Hardwork is the only way forward.
We did great shoot in Kashmir. Out soon ❤️ @TSeries pic.twitter.com/4w0kyAi5iO— Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 27, 2021
बता दें, टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के अगले म्यूजिक वीडियो में देखा जाएगा, जिसमें वह एक अल्ट्रा-ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कुमकुम भाग्य में ‘बुलबुल’ की भूमिका निभा चुकी मृणाल को इस नए अवतार में देखने लिए उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस पर अधिक जानकारियों का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने कहा है, “फाइनल ट्रैक अभी मिक्सिंग के प्रॉसेस पर है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें