Happy Birthday Abhishek Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज44 साल के हो गए हैं. मुंबई में जन्में अभिषेक ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक ने अब तक 50 से ज्यादा फिल्में की हैं. जन्मदिन के मौके पर जहां एक तरफ पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अभिषेक और अपनी बचपन की तस्वीरें साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दी.Also Read - कान्स फिल्म फेस्टिवल से बुरी खबर लेकर लौटे Abhishek Bachchan, नहीं रहा फैमिली का ये करीबी शख्स
श्वेता का ये पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस तस्वीर में अभिषेक मिनी ट्रैक्टर पर ऐसे बैठे हैं, जैसे वह साइकिल पर बैठे हैं और श्वेता उन्हें पीछे से धक्का दे रही हैं. श्वेता ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हमेशा की तरह और एक दिन, दो के लिए बनी बाइसाइकिल पर हम दो.” Also Read - अमिताभ बच्चन ने चप्पल उतारकर कार की छत पर मारी आलथी-पालथी, लोग बोले- अब कमला पसंद न खा लेना
Also Read - बिहार की अदालत में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के खिलाफ याचिका दायर, जानें क्या है मामला...
भाई-बहन की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और लोग इन तस्वीरों से इनकी बॉन्डिंग और रिश्ते का भी अंदाज़ा लगा रहे हैं.