Happy birthday balika vadhu fame Avika Gor: सीरियल ‘बालिका वधू’ में युवा आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gor) अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस 11 साल की उम्र में अविका को ‘बालिका वधू’ में काम करने का अवसर मिला और महज 11 साल में हीवो हर घर में पहचानी जानें लगी. आज भी लोग उन्हें आनंदी के तौर पर ही जानते हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.Also Read - अविका गौर ने ट्रांसपेरेंट गाउन में बरपाया कहर, लोग बोले- हुस्न परी... कातिल..... कयामत......
सर्वश्रेष्ठ मॉडल का पुरस्कार भी मिला
2007 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान, उन्हें बच्चों के ब्रांड गिन्नी और जॉनी के लिए सर्वश्रेष्ठ मॉडल का पुरस्कार भी मिला. वहीं, अविका बचपन से ही फैशन शो में भाग लेती थीं. 2008 में, अविका ने ‘राजकुमार आर्यन’, ‘मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी’, ‘करम अपना अपना’, ‘श्श्श … फिर कोई है’ और ‘चलती का नाम गाड़ी’ में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. Also Read - अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी सबकी प्यारी 'बालिका वधू', इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं एक्ट्रेस Avika Gor
ससुराल सिमर का में निभाया महत्वपूर्ण किरदार
बाद में अविका ने 2011 में ‘ससुराल सिमर का’ में काम किया. अविका ने ‘ससुराल सिमर का’ में रोली का किरदार निभाया. इस धारावाहिक में, अभिनेत्री ने मात्र 14 वर्ष की आयु में एक विवाहित महिला की भूमिका निभाई. Also Read - TV सीरियल बालिका वधु की छोटी सी 'आनंदी' अब दिखती है ऐसी, साड़ी में फ़ोटोज़ शेयर कर पूछा कि...
18 साल बड़े एक्टर को किया डेट
इस शो में 2 साल काम करने के बाद एक्ट्रेस और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगीं. उस समय अविका की उम्र 16 साल थी, हालांकि मनीष की उम्र 34 साल थी. हालांकि दोनों ने इस केवल अफवाह ही बताया औऱ हमेशा कहते रहते कि वो अच्छे दोस्त हैं.