Top Recommended Stories

सिद्धांत चतुर्वेदी जन्मदिन: हीरो बनने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने पांच सालों तक दिया था ऑडिशन, ऐसी है स्ट्रगल स्टोरी

Happy Birthday Siddhant Chaturvedi: एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी सीए की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन सिनेमा में आने के लिए इससे दूरी बना ली.

Published: April 29, 2022 7:30 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

सिद्धांत चतुर्वेदी जन्मदिन: हीरो बनने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने पांच सालों तक दिया था ऑडिशन, ऐसी है स्ट्रगल स्टोरी

Happy Birthday Siddhant Chaturvedi: सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) इन दिनों अपने लव अफेयर को लेकर खासे चर्चा में हैं, जी हां दरअसल उनका नाम अमिताभ की नातिन नव्य नंदा से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘गहराइयां'(Gehraiyaan) को लेकर भी उनके खूब चर्चे हुए थे. ऐसा लग रहा है कि सिद्धांत बॉलीवुड में अपने लिए स्पेशल जगह बनाने में सफलता की ओर बढ़ रहे हैं. ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए ये सफर कही से आसान नहीं था, ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

सीए की पढ़ाई छोड़ कर करने लगे एक्टिंग

गली बॉय में रैपर एमसी शेर के रूप में अपने शानदार अभिनय से सुर्खियों में आए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं रह ए है. बॉलीवुड के लिए कंप्लीट आउटसाइडर सिद्धांत को लाइमलाइट में आने से पहले काफी संघर्षों के दौर से गुजरना पड़ा. बता दें कि सिद्धांत का उत्तर प्रदेश के छोटे से राज्य बलिया में हुआ था. एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले  सिद्धांत चतुर्वेदी सीए की पढ़ाई कर रहे थे, पर एक्टर बनने के लिये वो पढ़ाई छोड़ कर ऑडिशन देने लगे.

‘इनसाइड एज’ की सफलता के बाद मिली गली बॉय

उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले करीब एक साल तक खाली बैठे रहे. उनके पास करने के लिये कोई काम नहीं था. एक्टर बनने के लिये वो पढ़ाई छोड़ कर ऑडिशन देने लगे. सिद्धांत ने एक-दो साल नहीं, बल्कि पांच सालों तक ऑडिशन दिये, इसके बाद उन्हें ‘इनसाइड एज’ वेबसीरीज में काम करने का मौका मिला और वहां पर उनके काम को परखा गया और जोया अख्तर ने उनके हुनर को परखा और गली बॉय का ऑडिशन देने के लिये बुलाया.

जब फेक ऑडिशन के लिए लाइन में रह गए खड़े

सिद्धांत ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल की यह किस्सा खुद सुनाया है. सिद्धांत ने बताया कि शाहरुख खान की हिट फिल्म ‘जोश 2’ के ऑडिशन के लिए वह दिन भर लंबी लाइन में खड़े रहे थे, लेकिन उनका नंबर शाम तक नहीं आया. दरअसल साइरस ब्रोचा को यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि ‘मैंने फिल्म जोश 2 के ईगल गैंग के लिए ऑडिशन देने के लिए गया था, यह करीब 4 साल पहले की कहानी है. वहां काफी सारे लड़के लाइन में लगे थे, मैंने पूछा कि वहां क्या चल रहा है तो उन्होंने बताया कि जोश 2 के लिए ऑडिशन चल रहा है.मैं उस लाइन में पूरे दिन खड़ा रहा था लेकिन मेरा टर्न आया ही नहीं’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 7:30 AM IST