
Happy Birthday Preity Zinta: कभी साबुन के विज्ञापन में काम करती थी प्रीति जिंटा, पहली फिल्म में 20 मिनट का था रोल
Happy Birthday Preity Zinta:प्रीति जिंटा अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित 'तारा रमपमपम' से करने वाली थीं. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे.

Happy Birthday Preity Zinta: बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपना जन्मदिन 31 जनवरी को मनाती हैं। वह फिलहाल बड़े पर्दे के दूर हैं. प्रीति जिंटा (Happy Birthday Preity Zinta) ने अपने करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था, उनके पिता दुर्गानंद जिंटा एक आर्मी ऑफिसर थे. लेकिन उनका एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था, उस समय प्रीति जिंटा महज 13 साल की थीं. ऐसे में हंसती, खिलखिलाती प्रीति के कंधों पर अचानक पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई. उनके दो भाई भी हैं- दीपांकर और मनीष. दीपांकर प्रीति से बड़े हैं. वह भारतीय सेना में अधिकारी हैं, जबकि मनीष उनसे छोटे हैं और कैलिफोर्निया में रहते हैं. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
Also Read:
विज्ञापनों में करने लगी काम
प्रीति जिंटा ने अपनी पूरी पढ़ाई शिमला से की थी। इसके बाद वह मुंबई चली गईं, पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीति ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई. उसी दौरान एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई और उन्होंने उन्हें अपनी एड एजेंसी से एक विज्ञापन करने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें कई टीवी विज्ञापनों में देखा गया, जिनमें लिरिल साबुन और पर्क चॉकलेट प्रमुख हैं.
मणिरत्नम ने दिया ब्रेक
प्रीति अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित ‘तारा रमपमपम’ से करने वाली थीं. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह फिल्म किसी वजह से बन नहीं सकी. तब शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ में उन्हें कास्ट करने के गुजारिश की. इसमें प्रीति सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. इस फिल्म में केवल वह 20 मिनट ही दिखाई दीं, उनकी बतौर मुख्य नायिका पहली फिल्म ‘सोल्जर’ थी, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ दिखीं.
इंडियन प्रीमियर लीग में खरीदी है अपनी टीम
2003 में ही ‘कोई मिल गया’ और 2004 में ‘वीर जारा’ से प्रीति ने इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया जहां उन्हें पहुंचना था. हालांकु इसके कुछ सालों बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली और अब प्रीति जिंटा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में अपनी टीम संभाली हैं. साल 2008 में प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब खरीदी थी. 2009 तक प्रीति अकेली महिला थीं, जो किसी टीम की मालकिन थीं. इस बीच प्रीति जिंटा ने अमरिका निवासी बॉयफ्रैंड जेन गुडइनफ से शादी की और हाल ही में दो बच्चों की मां बनी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें