
Happy Birthday Rahul Roy: ‘आशिकी’ के बाद 25 फिल्मों में असफल रहे थे राहुल, जानें अब क्या कर रहे हैं एक्टर
Happy Birthday Rahul Roy: राहुल राय का जन्म 9 फरवरी 1968 में हुआ था एक्टर की मां 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही हैं.

Happy Birthday Rahul Roy: 1990 की सुपरहिट म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ से एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को जो पहचान मिली उससे उन्हें रोमांटिक हीरो, लवर बॉय जैसे कई नाम भी मिल गए, लेकिन उसके बाद उनकी आशिकी का जादू फिका पड़ने लगा. धीरे-धीरे वो फिल्मों से और फिर बॉलीवुड से ही गायब हो गए. बता दें कि राहुल राय का जन्म 9 फरवरी 1968 में हुआ था एक्टर की मां 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही थी और एक्टर की सफलता का श्रेय उनकी मां को ही जाता है. ऐसे में आज राहुल रॉय (Rahul Roy Birthday) के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें.
Also Read:
मां की बदोलत मिली फिल्म
राहुल राय का जन्म 9 फरवरी 1968 में हुआ था इनकी माँ 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही है इस वजह से राहुल की मां से मिलने महेश भट्ट उनके घर गए थे दीवार पर लगी राहुल की तस्वीर को देखकर इम्प्रेस हो गए. महेश भट्ट ने जब राहुल के बारे में पता किया तो पता चला की राहुल ने दिल्ली से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की और मॉडलिंग भी करते है उन्होंने उसी वक़्त तय कर लिया की राहुल को आशिकी का हीरो बनाएगे.
फिल्म ने रातों रत स्टार बना दिया
राहुल महेश भट्ट से मिले और भट्ट साब ने राहुल को लेकर आशिकी बनाई इस फिल्म ने राहुल को रातो रात स्टार बना दिया इनता ही नही बल्कि इनकी हेयर स्टाइल पर तो लड़कियां फिदा थी यह फिल्म सिनेमा घर पर लगभग 6 महीने तक चली. यह फिल्म ने राहुल को स्टार तो बना दिया लेकिन 6 महीनो तक उन्हें कोई फिल्म का ऑफर तक नही मिला इस वजह से राहुल थोडा परेशान हो गए फिर अचानक एक साथ 60 फिल्मे साइन कर ली थी
25 फिल्में पर्दे पर हुई सुपर फ्लॉप
पहली फिल्म इतनी बड़ी हिट की 6 महीने तक लोग पर्दे पर देखते रहे, लेकिन आने वाली अगली लगभग 25 फिल्म पर्दे पर इतनी बुरी तरह पिटी की राहुल का कॅरियर ही खत्म हो गया. राहुल ने ‘फिर तेरी याद आई’, ‘जानम’, ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ और ‘मझदार’ जैसी फिल्में कीं, कुल मिलाकर उन्होंने 25 फिल्में की, लेकिन उनमें से एक भी नहीं चली.
शादी भी हुई असफल
फिल्मों में असफलता के बाद राहुल को अपनी शादी में भी असफलता मिली. उन्होंने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की थी, लेकिन जल्द ही दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी, अब दोनों अलग हो गए हो गए हैं. फिलहाल राहुल ने कुछ फिल्मों का निर्देशन शुरू किया है, अब उनका एक राहुल रॉय प्रोडक्शन के नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है. वो रीजनल फिल्मों को भी प्रोड्यूस करते हैं. राहुल कभी-कभी बॉलीवुड की पार्टी में देखे जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें