बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोरोना की वजह से सलमान इस बार अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मना रहे हैं. सलमान ने कोरोना के दौरान कई सारे लोगों तक मदद भी पहुंचाई थी औऱ उन्होंने अपने फैंस को भी ऐसा करने की सलाह दी थी. ऐसे में आज जब उनका जन्मदिन है तो भाई ने इसे बेहद सादे तरीके से मनाने का मन बनाया है. हालांकि कल उन्होंने पनवेल के बाहर केक काटा और कुछ तस्वीरें किल्क करवाई. इस दौरान उनके परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहे थे. Also Read - Bigg Boss 14: सोनाली की धमकियों पर आया सलमान को गुस्सा, बोले 'बाहर क्या करेंगी आप बताएं'
सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर बॉडीगार्ड शेरा, वरुण धवन, गौतम गुलाटी, उर्वशी रौतेला और भाग्यश्री सहित तमाम सेलेब्स ने उन्हें विश किया. ऐसे में चलिए एक जनर उन खास विश पर जो आज सलमान को मिल रहे हैं. Also Read - सलमान खान ने बनाया कच्चे प्याज का अचार, ऑनस्क्रीन मॉम ने Video शेयर कर बताई स्पेशल रेसिपी
वरुण धवन ने सलमान खान संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे भाई Also Read - BB14 Salman Clean Rakhi Bed: 'बिग बॉस' के घर पहुंच सलमान ऐसे सिखाएंगे निक्की तंबोली को सबक, राखी मांगेंगी माफी
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान और उनकी भांजी आयत की फोटो शेयर की और लिखा- हैप्पी बर्थडे सुल्तान और छोटी राजकुमारी आयत. बता दें कि दोनों का जन्मदिन एक साथ आता है और आज आयत एक साल की हो गई हैं.
सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में नज़र आ चुकी अभिनेत्री भाग्य श्री ने सलमान खान संग पुरानी फोटो शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी.
सलमान खान की मां बनने वाली अभिनेत्री बीना काक ने सोशल मीडिया पर अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं सलमान के बेहद खास और करीबी शेरा ने भी अपने मालिक औऱ भाई को जन्मदिन की शुभकानाएं दी हैं. शेरा ने लिखा, ‘उस शख्स को हैप्पी बर्थडे, जो मेरे लिए पूरी दुनिया है. मेरे मालिक सलमान खान’.
टीवी एक्टर विकास कालांतरी ने फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे भाई, हमेशा एक प्रशंसक, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार और खुशी की शुभकामनाएं.
पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के विनर रह चुके गौतम गुलाटी ने सलमान खान के साथ थ्रोबैक फोटोज शेयर की और बर्थडे विश किया.
साउथ स्टार दग्गुबाती वेंकटेश ने सलमान खान संग थ्रोबैक फोटो शेयर की. कैप्शन में लिखा- ‘मेरे दयालु दोस्त और भाई को जन्मदिन मुबारक हो। आपकी खुशी, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
सलमान खान के बर्थडे पर कॉमेडियन भारती सिंह ने फोटो शेयर की और लिखा- हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे सलमान खान, ढेर सारा प्यार.