Top Recommended Stories

शरमन जोशी जन्मदिन: जब शरमन जोशी और जरीन खान के बोल्ड सीन देख बेटी ने पूछे थे सवाल, विलेन की बेटी से रचाई है शादी

Happy Birthday Sharman Joshi: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Published: April 28, 2022 7:30 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Aamir Khan filmography, 3 Idiots, Aamir Khan
Aamir Khan, R Madhavan and Sharman Joshi in a still from 3 Idiots

Happy Birthday Sharman Joshi: शरमन जोशी बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने बतौर सोलो हीरो तो बड़ी फिल्में अपने नाम नहीं कीं, लेकिन कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. शरमन ने वैसे तो फिल्मों में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए लेकिन कॉमेडी में शरमन को दर्शकों ने सबसे अधिक पसंद किया है. शरमन जोशी फिल्मों में अपना अलग तरह का अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने फिल्मों में कई शानदार किरदार किए हैं जिन्हें फैंस और दर्शक हमेशा याद करते रहते हैंर शरमन जोशी के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं.

Also Read:

गुजराती थिएटर से की थी शुरुआत

शरमन जोशी ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी, शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर और फिल्मों के जाने-माने आर्टिस्ट थे. शरमन जोशी ने शुरुआत से ही अभिनय के सभी तरह के गुन सिखे थे, उन्होंने लंबे समय तक थिएटर के लिए अभिनय किया था। वह मशहूर गुजराती थिएटर ‘ऑल द बेस्ट’ का भी हिस्सा रहे थे. शरमन जोशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म ‘गॉडमदर’ से की थी.

40 बार दिए थे एक ही फिल्म के लिए ऑडिशन

ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि ‘रंग दे बसंती’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके शरमन जोशी को फिल्म ‘फरारी की सवारी’ के लिए 40 ऑडिशन देने पड़े थे. बता दें कि ‘फरारी की सवारी’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा थे, जिनके साथ शरमन ने ‘थ्री इडियट्स’ की थी लेकिन फिर भी ‘फरारी की सवारी’ के लिए कई पापड़ बेलने पड़े शरमन को, फिल्म में लीड रोल को हासिल करने के लिए शरमन ने 40 ऑडिशन दिए थे.

बोल्ड सीन देख बेटी ने किया सवाल

शरमन जोशी की बेटी ने उनकी फिल्म हेट स्टोरी 3 के कुछ सीन देखे थे जिसमें वो जरीन खान के साथ बेहद रोमांटिक और बोल्ड सीन दे रहे थे। शरमन की बेटी खयाना ने पिता के घर आते ही उनसे पूछा कि वो फिल्म में इतने गंदे सीन क्यो कर रहे हैं। जाहिर है नन्ही सी बेटी का ये सवाल सुनकर शरमन हैरान रह गए थे। बाद में बेटी को समझाते हुए शरमन ने जवाब दिया कि वो एक एक्टर हैं और उन्हें डायरेक्टर जो कहता है वही करना पड़ता है। हेट स्टोरी 3 के बाद भी शरमन अल्ट बालाजी की सीरीज बारिश 2 में आशा नेगी के साथ किसिंग सीन करते नजर आए हैं.

प्रेम चोपड़ा की बेटी से रचाई है शादी

प्रेम चोपड़ा फिल्मों में अपने खलनायक किरदारों से लिए जाने जाते हैं. शरमन जोशी ने उनकी बेटी प्रेरणा चोपड़ा से साल 2000 में शादी की है. शादी से पहले इन दिनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा के तीन बच्चे हैं. शरमन जोशी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, वह अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.