Top Recommended Stories

Shehnaaz Gill Birthday: बिग बॉस से मशहूर हुई थी शहनाज गिल, भाई ने वीडियो शेयर करके कहा 'तेनु मेरी वी उम्र लग जावे'

Happy Birthday Shehnaaz Gill: शहनाज गिल इंडस्ट्री को वो नाम हैं, जिनको अब हर कोई जानता है. बिग बॉस में ‘पंजाब की कैटरीना’ के नाम से फेमस हुईं शहनाज आज टीवी का का बड़ा नाम हैं.

Updated: January 27, 2022 10:12 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

siddharth shukla death anniversary he said shahnaaz gill you are like a cigarette for me know killing me but
shehnaaz gill, sidhrath shukla

Happy Birthday Shehnaaz Gill: पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कही जाने वाली फेमस एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. शहनाज गिल के फैन्स उन्हें बेइंतहा प्यार देते हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए खूब पोस्ट करते हैं. शहनाज का नाम फैन्स अक्सर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ लेते हैं और इन दोनों की जोड़ी भी लोग खुब प्यार देते हैं. शहनाज गिल (Happy Birthday Shehnaaz Gill) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर #HBDShehnaazGill ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस का एक थ्रौबेक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पिछले साल अपने खास दोस्त के साथ जन्मदिन मनाती हुई दिख रही है.

Also Read:

बिग बॉस से हुई मशहूर

वैसे तो शहनाज गिल पंजाब में अच्छा काम कर रही थी, लेकिन उन्हें असली सफलता औऱ पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस 13 से ही हासिल हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. फैंस ने इस जोड़ा को #sidnaaz नाम दिया, जिनको खूब प्यार मिला. ऐसे में बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ में दिखते थे और जमकर साथ में काम करते थे.

सिद्धार्थ ने स्विमिंग पूल में फेंका

विरल भियानी ने पिछले साल 27 जनवरी को शहनाज गिल का एक वीडियो शेयर किया था, वीडियो में शहनाज गिल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही थीं. वहीं उसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका एक दोस्त शहनाज गिल को स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। वहीं एक बार फिर इस वीडियो को कुछ सिडनाज फैन्स ने शेयर किया है.

शहनाज के भाई ने शेयर किया खास वीडियो

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज ने आज बहन के जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया है और उन्होंने बहन की बिग बॉस जर्नी को फिर याद किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने गाने को ही लगाया है. गाने के बोल हैं- ‘मैं तेरा भाई तू मेरी बहना’. बहन को इस खास दिन पर शहबाज ने स्पेशल फील कराने की कोशिश की है.

शहबाज ने अपने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन… तेरे बिना मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं कुछ भी नहीं हूं. लव यू . आशीर्वाद हमेशा बना रहे… रब करे तेनु मेरी वी उम्र लग जावे. इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें