
Happy Birthday Sonu Sood: अपने मम्मी-पापा को बहुत मिस करते हैं सोनू सूद, उनके बिना जिंदगी है अधूरी
सोनू सिर्फ बड़े पर्दे के ही हीरो नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं.

Actor Sonu Sood is celebrating his 47th birthday today-बॉलीवुड अभिनता सोनू सूद 30 जुलाई को 47 साल के हो गए हैं. सोनू सिर्फ बड़े पर्दे के ही हीरो नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं. कोरोना काल में जो उन्होंने मजदूर प्रवासियों को अपने घर पहुंचाने का काम किया है वो वाकई सराहनीय है.
Also Read:
सोनू अपने मम्मी-पापा के काफी करीब थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस दौड़-भाग की जिंदगी में लोग पैसे कमाने के चक्कर में अच्छे रिश्ते छोड़ते जा रहे हैं.
प्राईवेसी के चक्कर में अपने मां-बाप से अलग रहने लगे हैं. ये बात पैरेंट्स के दिलों को तोड़ देती है.
सोनू के पिता शक्ति सूद उन्हें हमेशा दूसरों के मदद के लिए हमेशा प्रेरित करते थे. वे हमेशा कहते थे कि मानवता ही सबसे बड़ी चीज है.
अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए सोनू सूद ने बताया…
सोनू सूद ने खुलासा किया कि जब वह मुंबई आने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे, तो उनके पिता ने उन्हें अपनी जेब में मौजूद सभी पैसे दिए और बिना किसी पैसे के वापस जाने में कामयाब रहे. सोनू ने अपने पिता के नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. जिसका नाम ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन’ है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें