
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Happy Republic Day 2022: 26 जनवरी को इस देश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस राष्ट्रीय पर्व में हर भारतीय के अंदर देशभक्ति की भावना उफान मारती है. 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस मौके पर हर तरफ ख़ुशी का माहौल होता है. पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था. बॉलीवुड (Bollywood Patriotic Songs) में भी देशभक्ति के तर्ज पर कई फिल्में बनी हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने (Best Patriotic Songs) बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके अंदर भी जोश भर जाएगा. इन गानों में स्वतंत्रता सेनानियों की क़ुरबानी से लेकर देश के तिरंगे की अहमियत को दर्शाया गया है.
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह गाना सुनकर हर कोई भावुक हो जाता है. इस गाने में देश के प्रति मोहब्बत को दिखाया गया है. बी प्राक की आवाज़ में यह गाना 21 मार्च 2019 को रिलीज हुआ था. इस सदाबहार गाने को सुनकर कई बार आंसू भी निकले हैं.
आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी का यह गाना दिल के बहुत करीब है. यह फिल्म रॉ (RAW) जासूस की बहादुरी पर आधारित थी. इस गाने को अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान ने गाया है. इस गाने को सुनकर आपके अंदर देशभक्ति ज़रूर जग जाएगी.
अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड का ये गाना हर किसी को पसंद आया है. पापोन की आवाज़ और अमिताभ भट्टाचार्य की लिखावट ने देशप्रेम को ज़िंदा किया है. यह गाना आपको ज़रूर सुनना चाहिए.
बॉर्डर फिल्म का ये एवरग्रीन गाना आज भी आपको इमोशनल कर देता है. सभी अभिनेताओं ने फिल्म में सेना के जवान का किरदार निभाया था. इस गाने को सुनकर आप अगर रो भी दें तो यह कोई बड़ी बात नहीं है.
शाहरुख़ खान की फिल्म चक दे इंडिया का ये गाना लोगों ने खूब पसंद किया है. इस गाने को सुनकर आपको भी देश के लिए कुछ करने का मन करेगा. अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में आप इस गाने को सुन सकते हैं.
मनोज कुमार, सायरा बानो और अशोक कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म पूरब और पश्चिम का ये गाना आज भी लोगों के ज़हन में बैठा हुआ है. इस गाने के बिना आज़ादी और गणतंत्र दिवस को मनाना मुमकिन नहीं है.
अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट का ये गाना बहुत हिट हुआ. इस गाने में भी आपको देशप्रेम की भावना दिखाई देगी. इस गाने को केके ने आवाज दी है व म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया है.
रंग दे बसंती फिल्म का आज भी कोई तोड़ नहीं है. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक ने खूब शोहरत कमाया. देशभक्ति से भरपूर इस गाने को दलेर मेहंदी ने गाया था व इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा था.
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म थी. इस गाने को एआर रहमान ने म्यूजिक दिया था और सुखविंदर ने इस गाने को गाया था.
फिल्म स्वदेश बेहद साधारण लेकिन लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली फिल्म थी. ‘ये जो देश है तेरा’ गाने को एआर रहमान ने गाया है. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं. इस गाने को सुनकर हर भारतीय के अंदर देशभक्ति की भावना जाग उठती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें