Top Recommended Stories

पाताल लोक के 'हाथीराम चौधरी' ने 'राजू बन गया जेंटलमैन' की दिलाई याद, इन हस्तियों ने किया कमेंट

Jaideep Ahlawat Instagram: अपने कैप्शन के साथ उन्होंने यूजर्स को मशहूर पुरानी फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' की याद दिला दी.

Published: January 6, 2021 8:08 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

पाताल लोक के 'हाथीराम चौधरी' ने 'राजू बन गया जेंटलमैन' की दिलाई याद, इन हस्तियों ने किया कमेंट
जयदीप अहलावत

नई दिल्ली: सुपरहिट वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (Hathi Ram Chaudhary) का किरदार निभाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर साझा की और इसे दिए अपने कैप्शन के साथ उन्होंने यूजर्स को मशहूर पुरानी फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की याद दिला दी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस तस्वीर में जयदीप ऊपर से सूट और इसके अंदर शर्ट पहन रखा था, जिसे उन्होंने टक इन नहीं किया था. अपने इस लुक को उन्होंने हाफ बन और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्प्लीट किया.

Also Read:

फोटो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “राजू बन गया जेंटलमैन.” इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. जयदीप के इस नए अवतार पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह, फातिमा सना शेख, संजय कपूर जैसी हस्तियों ने भी इस फोटो की तारीफ की है.

जयदीप में पिछले साल आई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में अपने बेहतर अभिनय से लोगों को चौंका दिया था. उन्हें इसमें निभाए उनके किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली. जयदीप ने सीरीज में पुलिस अफसर हाथीराम के किरदार को निभाया है.

वह हाल ही में डिजिटली रिलीज हुई फिल्म ‘खाली पीली’ में भी नजर आए थे, जिसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर जैसे कलाकार भी शामिल थे. जयदीप इससे पहले ‘रॉकस्टार’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रईस’, ‘राजी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें