ये हैं यूके की पहली महिला ढोल प्लेयर, इनकी ताल पर झूम उठता है हर कोई

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुका है ये बैंड

Updated: October 28, 2017 6:01 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Harshvardhan Pathak

Here is inspiring story of UK’s 1st female dhol player |  ये हैं यूके की पहली महिला ढोल प्लेयर, इनकी ताल पर झूम उठता है हर कोई
तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

कुछ कर दिखाने का जज्बा तो हर रखता है लेकिन पहचान तभी बनती है जब भीड़ से हटकर कुछ किया जाए. कुछ इसी तरह की सोच और जज्बे के साथ यूके में धमाल रही हैं पर्व कौर. क्योंकि पर्व यूके की पहली महिला ढोल प्लेयर हैं. जी हां, पुरुषों को तो ढोल बजाते हुए आसानी से देखा जाता है लेकिन महिलाओं को ढोल बजाते हुए देखना जरा मुश्किल होता है. लेकिन बात यूके जैसे देश में ऐसा करते हुए किसी महिला को देखन उससे भी ज्यादा मुश्किल. पर्व कौर भी हर आम इंसान की तरह अपनी लाइफ में कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे उनकी अलग पहचान बन सके. ऐसे में पर्व कौर ने ढोल प्लेयर बनने की सोची. दरअसल पर्व के पिता एक भांगड़ा ग्रुप में थे. ऐसे में पर्व को भी संगीत से बेहद प्यार था. लेकिन कुछ अलग कर दिखाने की चाह में पर्व ने ढोल जैसे बड़े इंस्ट्रूमेंट को चुना.

पर्व ने 1999 में अपना एटर्नल ताल नाम का ग्रुप बनाया. जिसमे केवल औरतें ही भांगड़ा डांस खेलती और ढोल बजाती थी.

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

शुरूआती दिनों में पर्व के लिए अपना ग्रुप बनाए रखने में काफी मुश्किलें होती थी. लोग अपनी पढ़ाई और जॉब के चलते इससे जुड़ते और निकलते रहते थे.

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

पर्व के पिता भी चाहते थे के वो ढोल बजाने के आलावा भी कुछ करे ऐसे में पर्व ने कंप्यूटर साइंस पढ़ना शुरू कर दिया.

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

लेकिन पर्व के दिमाग से ढोल बजाने की धुन नहीं उतरी सो उन्होंने अपनी मां से कहकर अपने ग्रुप के लिए एक जैसे ड्रेस बनवाए. जिसके बाद ये सभी छोटे छोटे फंक्शन में परफॉर्म करने लगे.

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

जिसके बाद इन्होने अपने ग्रुप में पुरुषों को भी लेना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे ये यूके में फेमस होने लगे.

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

तस्वीर: पर्व कौर (फेसबुक)

इसके साथ ही ये सभी कई बॉलीवुड फिल्मों शानदार, यमला पागल दीवाना और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में नजर आई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.