
हीरोपंती 2 रिव्यू: फैंस को भाई टाइगर श्रॉफ की Heropanti, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी मिले पूर नंबर...बोले- पैसा वसूल फिल्म
Heropanti 2 Movie Review: एक बार फिर से टाइगर 'हीरोपंती 2' फैंस के लिए लेकर आए है, आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

Heropanti 2 Movie Review: बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार के रूप में पहचान बनाने वाले टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत हीरोपंती से की थी, ऐसे में एक बार फिर से वो इसमें एक्शन और धणाल मचाते हएउ नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर से फिल्म मेकर बने अहमद खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में आपका भरपूर मसाला मिलेगा और इसकी झलक आपने ट्रेलर में भी देख ली थी. फिल्म में एक बार फिर से कुछ अलग करते हुए नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी. हीरोपंती में मसाला फिल्मों की तरह एक्शन,रोमांस और बाकि चीजों का तड़का है. ऐसे में अहमद खान की फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर टाइगर श्रॉफ के फैंस ट्विटर पर अपना रिव्यू दे रहे है.
हीरोपंती 2 फिल्म को उनके चाहने वालों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फुल एंटरटेनिंग पैसा वसूल मूवी. एक अन्य यूजर ने लिखा, एक अच्छी एक्शन थ्रिलर फिल्म और हां टाइगर श्रॉफ अद्भुत थे… कहानी दिलचस्प थी यह कुछ ऐसा नहीं था जो आपने एक सामान्य फिल्म देखी हो.
Also Read:
A good action thriller movie and yeah Tiger Shroff was amazing… Story was interesting it wasn’t something that you’ve seen an usual movie… #Heropanti2Review from Dubai public
Ratings – 4/5 Bhai loog content tou fresh hai 💯
___@iTIGERSHROFF #TigerShroff #Heropanti2— Tiger Shroff ✉️ NEWS (@TJSFansWorld) April 28, 2022
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने हीरोपंती 2 देखते हुए लिखा, सेंसर बोर्ड में हीरोपंती 2 देख रहा हूं! फुल ऑन एक्शन ही एक्शन. टाइगर श्रॉफ डैशिंग लग रहा है. एक अन्य ट्वीट मं उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी दिया है. उमैर ट्विटर पर लिखते है, फर्स्ट रिव्यू #Heropanti2 ओवरसीज सेंसर से! कुल मिलाकर यह एक टिपिकल मसाला एंटरटेनर है, जो एक्शन से भरपूर है. एंटरटेनमेंट पर ध्यान देने के साथ फिल्म निस्संदेह 2022 की बेस्ट हिंदी एक्शन फिल्म है.
Watching #Heropanti2 at Censor Board ! Full on Action hi Action 🔥🔥 #TigerShroff looking Dashing !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) April 24, 2022
कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बने अहमद खान फिल्म को एक्शन से लेकर डांस के मामले में एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर गए हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है, जिसे बड़े लेवल पर विदेशों में शूट किया गया है. साथ ही फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है. ए आर रहमान ने हीरोपंती 2 का म्यूजिक कंपोज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें