Master Film Hindi Remake: साउथ फिल्म ‘मास्टर’ (Master) ने सिनेमा जगत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद अब लोग जमकर थिएटर का मज़ा ले रहे हैं. ‘विजय द मास्टर’ फिल्म अपने रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इतना ही नहीं फिल्म ने बहुत कम समय में 100 करोड़ का आकांड़ा भी पार कर लिया है. Also Read - Vijay Sethupathi ने शेयर किया भारत की पहली मड रेस फिल्म 'Muddy' का मोशन पोस्टर, यहां देखिए गजब का VIDEO
दर्शकों के इस रिस्पांस को देखकर अब मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. फिल्म के प्रति लोगों का प्यार देखते हुए फिल्ममेकर्स ने मास्टर फिल्म के हिंदी रिमेक (Master Film Hindi Remake) की भी घोषणा की है. अब साउथ की इस सुपरहिट फिल्म पर बॉलीवुड में भी काम शुरू होगा. कबीर सिंह प्रोड्यूसर ने मुराद खेतानी से ‘मास्टर’ फिल्म के हिंदी राइट्स खरीद लिए हैं. Also Read - Vijay Sethupathi ने इस वजह से ठुकराई Aamir Khan की फिल्म Laal Singh Chaddha, जानिए पूरी डिटेल

Thalapathy Vijay on the poster of Master (File Photo)
जैसे ही ये खबर सामने आई लोगों ने हिंदी रीमेक के एक्टर्स पर चर्चा शुरू कर दी. जिस तरह साउथ की ‘मास्टर’ में विजय वर्सेज विजय का तड़का देखने को मिला वैसे ही बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स के नाम का लोग सुझाव देना शुरू कर दिए. मगर आखिर में लोगों ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को पसंद किया. Also Read - Master Box Office Collection Day 16: 'मास्टर' का दबदबा कायम, जल्द बनेगा नायाब रिकॉर्ड, 2021 का पहला ब्लॉकबस्टर
दरअसल एक वेबसाइट ने सर्वे में यह सवाल पूछा की लोग थलापति विजय और विजय सेतुपति की जगह किन स्टार्स को देखना चाहेंगे. इस सर्वे से यह पता चला कि लोग रणवीर और रणबीर को एक साथ देखना चाहते हैं. खैर ये सब महज़ एक सर्वे का नतीजा था. हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक मास्टर के हिंदी रीमेक के स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.