Keira Knightley Photos हॉलीवुड अभिनेत्री Keira Knightley ने आखिरकर कैमरे के सामने न्यूड सीन देने को लेकर अपनी राय बदल दी है. 34 वर्षीय अभिनेत्री ने विगत में कई न्यूड सीन दिए हैं और 2008 में द एज आफ लव सीरीज में उनके टॉपलेस सीन की काफी चर्चा हुई थी. द ब्लास्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कीरा ने अपने सभी फिल्मों में न्यूड सीन देने को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. उनका मानना है कि इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. Also Read - Malavika Mohanan Hot Pics: मालविका मोहनन की तस्वीरों ने मचाई सनसनी, कतरा-कतरा दिल बहक रहा है अदा देखकर
Also Read - Disha Patani Bikini Pics: दिशा पाटनी ने बिकिनी तस्वीरों में ढाया कहर, ये नई तरक़ीब है कत्ल करने की?
Also Read - इस किरदार को निभाने का है Govind Namdev का अरमान, सलमान की Radhe में है अहम रोल




कीरा और उनके म्यूजिशियन पति जेम्स राइटन की दो बेटियां हैंईडी 4 वर्ष और डेलिलाह 6 महीना.कीरा ने कहा कि पहले उन्हें न्यूड सीन देने में कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब उनके बच्चे हैं, जिन पर ऐसे सीन का बुरा प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए इसको लेकर वह सतर्कता बरत रही हैं. यहां देखिए Keira Knightley की तस्वीरें जो इंस्टाग्राम से ली गई है.