Top Recommended Stories

SS Rajamouli कभी टीवी में बतौर असिस्टेंट करते थे काम, आज हैं सिनेमा के 'बाहुबली' डायरेक्टर

SS Rajamouli Journey As A Director: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक एसएस राजमौली दो दशक से अधिक समय से फिल्में बना रहे हैं.

Published: March 25, 2022 8:25 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

SS Rajamouli कभी टीवी में बतौर असिस्टेंट करते थे काम, आज हैं सिनेमा के 'बाहुबली' डायरेक्टर

SS Rajamouli Journey As A Director: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) तेलुगु जगत का जाना-माना नाम है और अब हिंदी सिनेमा में उनका एक अलग दबदबा है. इस खास और कमाल के डायरेक्टर की सबसे बड़ी फिल्म आरआरआर (RRR) कल पर्दे पर छाने को तैयार है और अभी से फैंस इसे साल की नहीं बल्कि अब तक की सबसे बड़ी हिट घोषित कर चुके हैं. भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक एसएस राजमौली दो दशक से अधिक समय से फिल्में बना रहे हैं, लेकिन आपने इनका नाम शायद तब सुना होगा जब इन्होंने ‘बाहुबली’ बनाई या यूं कहे उसे हिंदी में लोगों के सामने लेकर आए. राजामौली (SS Rajamouli Journey) की लगभग हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके जिवन के बारे में कुछ खास बातें.

असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर शुरु किया काम

तेलुगु सिनेमा को एक अलग रुप देने में राजमौली का बहुत बड़ा हाथा है वो अकेले ऐसे निर्देशक हैं जिनकी हर फिल्म ही बेहद खास होती है और हर बार वो ऐसा कुछ लेकर आते हैं जो दर्शकों के होश उड़ा देती है. राजमौली अकेले ऐसे निर्देशक हैं जो हॉलीवुड के टक्कर की फिल्में बनाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. जी हां राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को दक्षिण भारतीय स्क्रिप्टराइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद और राजा नंदिनी के घर हुआ था और उनका पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है. ऐसे में राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी तेलुगु के एक शो से की थी और वहां पर वो असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे, राजामौली ने उन्हीं से निर्देशन सीखा और वह उन्हें अपना मेंटर बताते हैं.

You may like to read

‘स्टूडेंट नंबर 1’ लेकर आए राजामौली

2001 में राजामौली ने जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ बनाई और एक निर्देशक के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने ‘सिम्हाद्री’और ‘सई’ बनाई, जो सफल फिल्में रही. इसके बाद साल 2006 में आई ‘विक्रमार्कुडु’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और हिंदी में ‘राउडी राठौर’ और कन्नड़ में ‘वीरा मदकारी’ नाम से रीमेक बनाया गया है. वहीं साल 2009 में आई ‘मगधीरा’ और 2012 में आई ‘ईगा’ (मक्कखी) से उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली.

जानें कौन है एस एस राजामौली की पत्नी

बाहुबली फ्रेंचाइजी की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने राजामौली को वैश्विक जनता तक पहुंचा दिया और उन्होंने सिनेमा को वो दिया जिसके उम्मदी कर रहे थे लोग. बाहुबली के दोनों भाग लार्जर दैन लाइफ की तरह से देखी जाती हैं और हर भाषा में इन दोनों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. बता दें कि एसएस राजामौली को साल 2016 में पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है. वहीं उनकी पसनर्ल लाइफ की बात करें तो राजामौली ने 2001 में रामा राजामौली से शादी की थी. रामा राजामौली के कजिन एमएम कीरावनी की पत्नी श्रीवली की छोटी बहन हैं. रामा अपने पति एस एस राजामौली की फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम करती हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>