
Lady Love सबा आजाद संग नजर आए ऋतिक रोशन, लेकिन कैमरा देख कर दी ऐसी हरकत- Video
Hrithik Roshan Again Spotted With Lady Love Saba Azad: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrititk Roshan) एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. खबरें हैं कि वो इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.

Hrithik Roshan Again Spotted With Lady Love Saba Azad: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrititk Roshan) एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल मीडिया में इन दिनों खबरें आ रही हैं कि एक्टर सबा आजाद (Saba Azad) के साथ बेहद करीबी रिश्ते शेयर कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में दोनों को कई बार स्पॉट किया गया है. बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Sussanne Khan) का रिश्ता सालों पहले टूट चुका है और खबरें हैं कि सुजैन खान इन दिनों अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ रिश्ते में हैं. वहीं अब ऋतिक रोशन भी सबा आजाद (Hrithik Roshan-Saba Azad) के साथ अपनी फ्रेंडशिप को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
Also Read:
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद डिनर करने के बाद एक कैफे से निकल रहे हैं. कैफे से निकलने के बाद ऋतिक सबा का हाथ पकड़ते हैं और उनके साथ गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं. इस दौरान ऋतिक सबा का काफी ध्यान रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन और सबा आजाद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ऋतिक रोशन जहां ब्लू एंड व्हाइट चैक शर्ट, व्हाइट टी-शर्ट, बेज कलर की पैंट और शूज में दिखे तो वहीं सबा येलो टॉप और लाइट ब्लू डेनिम में नजर आईं.
View this post on Instagram
अपनी रूमर्ड लेडी लव सबा आजाद के साथ ऋतिक रोशन एक बार फिर मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिखे. इस दौरान सबा ने जैसे ही पैपराजी को देखा, वह बालों से अपना मुंह छिपाने की कोशिश करती दिखीं. खबरों की मानें तो ऋतिक (Hritik Roshan) और सबा (Saba Azad) की मुलाकात उनके किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया है कि वो सबा आजाद नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें