Top Recommended Stories

एक्स पति ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को इस निक से बुलाती हैं सुजैन खान, दिखा दोनों का 'दोस्ताना'

Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan and Saba Azad: ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने जहां रिश्ते को नया नाम दिया है, वहीं उनकी एक्स वाइफ भी दोनों के बीच इस प्यार को देखकर बेहद खुश हैं.

Updated: May 31, 2022 12:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Double date! Hrithik Roshan, Saba Azad Party with Sussanne Khan, Arslan Goni in Goa
Hrithik Roshan, Saba Azad Party with Sussanne Khan, Arslan Goni in Goa

Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan and Saba Azad: ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद का रिश्ता अब किसी से नहीं छुपा है. करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर एक्टर ने अपने प्यार के साथ एंट्री की थी और साबित कर दिया था कि वो अब खुल्लम खुल्ला प्यार कर रहे हैं. वहीं उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी अब किसी और के साथ में हैं. हालांकि ये कपल आज भी दोस्त है और अक्सर साथ में नजर आते हैं. सबा और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का रिश्ता भी बेहद कमाल का है. सबा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शीशे के सामने एक स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं और इस वीडियो पर सुजैन से खुब प्यार लुटाया है.

Also Read:

दरअसल, हाल में सबा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सबा शीशे के सामने पोज़ देती दिख रही हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सुजैन ने लिखा -‘वाओ सबू’. इसके जवाब में सबा ने बिना देरी किये लिखा ‘शुक्रिया मेरी सूजलू’.

View this post on Instagram

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

यह पहली बार नहीं है जब सुजैन खान और सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर खुलकर एक दूसरे के साथ इस तरह से मस्ती की है. कुछ हफ्तों पहले ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्क्रीन टेस्ट का एक वीडियो शेयर किया था। पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, सुज़ैन ने टिप्पणी की, ‘Soooo radddddd! Love this’. बता दें कि अलग होने के बाद ऋतिक और सुजैन दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. जहां एक तरफ ऋतिक रोशन, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफी सुजैन खान, अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.