
4 Years of Kaabil: फिल्म 'काबिल' को रिलीज हुए 4 साल पूरे, यामी गौतम ने ऐसे किया याद
4 Years of Kaabil: काबिल फिल्म में बदला लेने की जो वजह दिखाई गई है वो हिंदी फिल्मों में लंबे समय बाद नजर आई थी.

4 Years of Kaabil: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)-स्टारर फिल्म काबिल (Kaabil) को रिलीज हुए बीते सोमवार को चार साल पूरे हो गए. अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) इसमें लीड रोल में नजर आई थीं. उनका कहना है कि इस भूमिका ने उन्हें और भी रचनात्मक बनने में मदद की. उन्होंने कहा, “काबिल एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. एक वर्चुअली इंपेयर्डचरित्र को निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण था. अभिनय और नृत्य करते समय बारीकियों पर बहुत मेहनत की गई. यह मेरी सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक थी. जिसने मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकाल दिया और मुझे अपने क्रिएटिव होरीजोन को आगे बढ़ाने में मदद की.”
Also Read:
View this post on Instagram
यामी ने संजय गुप्ता के निर्देशन में काम करने के बारे में याद करते हुए कहा, “काबिल में ऋतिक के साथ काम करना मुझे और भी खास बनाता है. मुझे उनसे और (निर्माता) राकेश रोशन सर से बहुत कुछ सीखने को मिला.”
View this post on Instagram
बता दें कि काबिल फिल्म में बदला लेने की जो वजह दिखाई गई है वो हिंदी फिल्मों में लंबे समय बाद नजर आई थी. अपनी पत्नी के बलात्कार का बदला हीरो लेना चाहता है. ट्वीस्ट यह है कि हीरो दृष्टिहीन होता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें