
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Dharmendra reveals why he didn’t attend Lata Mangeshkar’s funeral: लाखों दिलों को जीतने वाली गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, उन्होंने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली और जब वो अंतिम सफर पर निकली तो पूरा देश उन्हें आखिरी बार देखने के लिए मचल उठा और देश-दुनिया के लोग उनके गानों से माध्यन से लता दीदी को याद कर रहे थे. लता जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) समेत देश की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं. ऐसे में इस दौरान वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) इस सफर का हिस्सा नहीं बने और इसका मलाल उन्हें रह गया है. जैसा कि आप जानते हैं कि लता दीदी से खास लगाव रखने वाले धर्मेंद्र उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए लेकिन बावजूद इसके नहीं जा पाए.
धर्मेन्द्र (Dharmendra) के मुताबिक, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन की खबर सुनने के बाद से वे असहज महसूस कर रहे थे। वे लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे. धर्मेन्द्र ने बताया कि ‘मैं लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ लेकिन हर बार मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए. मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था’.
The whole world is sad , Can’t believe you have left us !!! We will miss you lata ji 🙏 pray for your soul be in peace.🙏 pic.twitter.com/oWOob8pa3T
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 6, 2022
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने आगे कहा ‘लता दीदी कभी-कभार मुझे गिफ्ट्स भेजा करती थीं और वो मुझे बहुत मोटिवेट करती थीं और अक्सर कहती थीं कि ‘मजबूत बने रहो’. धर्मेंद्र ने साल 2020 में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को धन्यवाद करते हुए पोस्ट लिखी थी, उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि लता मंगेशकर ने उन्हें पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट किया था, जिसमें खूबसूरत गाने थे. धर्मेंद्र ने आगे कहा कि ‘मुझे याद है कि मैंने एक बार ट्विटर पर थोड़ा उदास पोस्ट लिखा था और उन्होंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और मुझे खुश करने के लिए 30 मिनट तक मुझसे बात की. अक्सर, हम 25-30 मिनट तक बातें करते थे, उन्होंने मुझे प्यार किया.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें