
Imlie Spoiler Alert: इमली को मारने में नाकामयाब होगा मालिनी, सबसे सामने आएगा सच...आदित्य के उड़ेंगे होश
Imlie Spoiler Alert 22 February 2022: मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान के शो में आर्यन और आदित्य आमने सामने आने वाले है.

Imlie Spoiler Alert 22 February 2022: मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashist) मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) में आपने अब तक आपने देखा, इमली आर्यन के सामने मरने का दिखावा करती है. मालिनी को इस बात पर जरा भी यकीन नहीं होता है कि इमली मर चुकी है. हालांकि बार-बार मालिनी की मां को इमली का भूत दिख रहा है, ऐसे में अब मालिनी के शक हो जाता है कि इमली जिंदा है और वो उसकी लाश को खोजने लग जाती है. इमली की लाश को देखकर मालिनी को यकीन हो जाएगा कि इमली मरी नहीं है. सच जानने के लिए मालिनी, इमली पर बुल्डोजर चला देगी, आर्यन मालिनी की वीडियो बना लेगा. इसी बीच आर्यन मालिनी को आगे बढ़ते हुए देखेगा, आर्यन इमली की जान बचाने के लिए दौड़ेगा. आर्यन बुल्डोजर के आगे से इमली को निकाल लेगा. ऐसे में अब कहानी में धमाका होने वाला है.
Also Read:
ऐसे में अब मालिनी को पता चल गया है कि इमली जिंदा है वो खुश हो जाती है कि इमली अपनी शर्त हार गई है कि, ऐसे में मालिनी मजाक बनाते हुए कहेगी कि इमली 7 दिनों में उसकी पोल नहीं खोल पाई और इसी दौरान पुलिस मालिनी के पास पहुंच जाती है और अब आर्यन फिर से इमली की मदद करेगा.
View this post on Instagram
ऐसे में अब इमली आखिरकार मालिनी का सच सबके सामने लेकर आ जाएगी और इसके बाद अपर्णा ने मालिनी को एक जौर का थप्पड़ मारा और इसके बाद वो अनु को भी जमकर खरी खोटी सुनाती है और अब पूरा परिवार फिर से इमली के साथ हो जाता है और मालिनी का सच जानने के बाद से आदित्य के होश उड़े हुए हैं और अपर्णा अब आदित्य को सच का साथ देने को कहती है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद आदित्य क्या करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें