Top Recommended Stories

Imlie Spoiler Alert: अनजाने में इमली की मांग में सिंदूर भरेगा आर्यन, मालिनी करेगी घर छोड़ने का फैसला

Imlie Spoiler Alert 27 January 2022: टीवी सीरियल इमली की दिलचस्प कहानी एक बहुत ही इमोशनल ट्रैक पर चल रही है. जहां एक तरफ आदित्य का निधन हो गया है. वहीं अब आर्यन और इमली का रिश्ता नया मोड़ ले रहा है.

Published: January 27, 2022 2:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Imlie Spoiler Alert: अनजाने में इमली की मांग में सिंदूर भरेगा आर्यन, मालिनी करेगी घर छोड़ने का फैसला

गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) एपिसोड में आपने देखा, मालिनी आदित्य के घर से चली जाती है. अनु के कहने पर मालिनी त्रिपाठी हाउस को अलविदा कह देती है. दूसरी तरफ आर्यन इमली की मरहम पट्टी करता है. इस दौरान आर्यन मीठी के काम में उसकी मदद भी करता है. ऐसे में इमली को अब भी उम्मीद है कि आदित्य जिंदा है और यहां एक बड़ी खबर आती है, जब एक ग्रामीण ने खुलासा करता है कि पुलिस को एक आदमी के चट्टान से गिरने के बारे में पता चला है. इस प्रकार, इमली लापरवाही से उस आदमी को देखने के लिए दौड़ती है क्योंकि उसे पूरा भरोसा है कि वह बाबू साहब होंगे.

Also Read:

सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे, आर्यन इमली का पीछा करेगा औक आर्यन रास्ते में सीता माता का सिंदूर खरीदेगा. इसी बीच इमली और आर्यन तूफान में फंस जाएंगे, रात के अंधेरे में आर्यन और इमली रास्ता भटक जाएंगे. ऐसे में ठीक जिस आदित्य और इमली ने एक साथ रात गुजारी थी वैसे ही आर्यन औऱ इमली भी साथ राथ गुजारेंगे और इसी दौरान इमली आर्यन को तंग करना शुरू कर देगी. इसी बीच आर्यन इमली पर सिंदूर फेंक देगा. ऐसे में अब देखना है कि आखिर दोनों का ये रिश्ता क्या नया मोड़ लेता है.


आदित्य का निधन के बाद त्रिपाठी परिवार को एक और झटका लगेगा, अब उन्हें और दर्द देने के लिए मालिनी ने घर छोड़ने का फैसला किया है. मालिनी आंख बंद करके मानती है कि आदित्य मर चुका है और इसलिए वह हर चीज के लिए इमली को दोषी ठहराती है. अनु एक बार फिर इमली पर आरोप लगाती है,  वो मालिनी को त्रिपाठी हाउस छोड़ने के लिए कहती है क्योंकि अब आदित्य मर चुका है और उसका उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है. आदित्य के निधन के बाद आए कठिन समय में, त्रिपाठी परिवार से मालिनी ने नाता तोड़ दिया है. हालांकि, अपर्णा की उम्मीद अभी भी जिंदा है क्योंकि इमली यहां है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 2:25 PM IST