
Imlie Spoiler Alert: आदित्य की वजह से अपर्णा को आएगा हार्ट अटैक, आर्य़न उठाएगा इलाज का खर्च
Imlie Spoiler Alert 10 February: सीरियल 'इमली' के आने वाले एपिसोड में अपर्णा की जान खतरे में पड़ने वाली है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि आदित्य है.

Imlie Spoiler Alert 10 February 2022: मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashist) मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) में अब तक आपने देखा कि कैसे इमली हर तरह के आदित्य के परिवार का ख्याल रख रही है और मालिनी बार बार इमली और आदित्य की राह में कांटे बिछा रही है. वहीं आदित्य ने नौकरी छोड़ने तक का मन बना लिया है. इसके साथ ही वो इमली को अब आर्यन की वजह से औऱ भी नापसंद करने लगा है. कल के एपिसोड में आपने देखा कि किस तरह से आर्य़न ने मालिनी को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि वो हर बार इमली से हार जाएगी. ऐसे में अब कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि किस तरह से इमली को अभी भी आदित्य का परिवार बेहद पसंद कर रहा है. आपने अब तक देखा कि इमली परिवार के लोगों को घर छोड़ने से रोक लेती है. इमली के आने से अपर्णा काफी खुश हो जाती है. हालांकि मालिनी को इमली का आना जरा भी पसंद नहीं आता है.
Also Read:
ऐसे में अब मालिनी को जैसे की पता लगता है कि एक बार फिर से इमली इस घर में वापसी करने वाली है वो फिर से आदित्य के पास जाकर उसे इमली के खिलाफ भड़काने लगती है और वो हर बार की तरह अपने चाल में कामयाब हो जाती है. मालिनी की बातों में आकर आदित्य ने ये फैसला कर लिया है कि अगर इमली इस घर में आती है तो वो हमेशा के लिए ये घर छोड़कर चला जाएगा और आदित्य अपना ये फैशला अर्पणा को सुनाता है, जिसेस सुनकर अर्पणा के होश उड़ जाते हैं.
View this post on Instagram
सीरियल ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि आदित्य बिना देर किए अपर्णा के पास पहुंच जाएगा और वो घर छोड़ने की बात करेगा जिसे सुनकर अपर्णा को हार्टअटैक आ जाएगा और इमली भी ये बात जानकर दौड़ी आएगी औऱ इस दौरान आर्य़न ने पूरा इलाज का खर्च उठाने का फैसला कर लिया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अब जब अर्पणा के बारे में इमली को पता चलेगा तो आखिर क्या होने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें