
Imlie Spoiler Alert: आर्यन के साथ बेहद रोमांटिक डांस करेगी इमली, लेकिन दोनों के बीच होगी हाथापाई
Imlie Spoiler Alert 13 January 2022: सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान स्टारर शो इमली में इमली की आर्यन से भयंकर जंग होने वाली है.

Imlie Spoiler Alert 13 January 2022: गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) में जमकर बवाल हो रहा है. जहां एक तरफ आदित्य और मालिनी की शादी हो गई है. वहीं दूसरी तरफ आर्यन और इमली अब एक दूसरे के और करीब आ रहे हैं. टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. अभी तक आपने देखा कि आर्यन के घर भास्कर टाइम्स के चैनल की लॉन्च पार्टी है. इस पार्टी में त्रिपाठी परिवार के सभी लोग मौजूद हैं. वहीं आदित्य एक आतंकी का इंटरव्यू करने पगडंडिया चला गया। इमली को आदित्य की फिक्र है तो वो उसे लगातार फोन करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में मालिनी को टेंशन होने लगती है कि कहीं इमली उसकी जिंदगी में फिर से तूफान ना दे.
Also Read:
सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, इमली शराब के नशे में बेहोश हो जाएगी. इमली को आसपास न देखकर आर्यन परेशान हो जाएगा। आर्यन इमली को तलाशना शुरू कर देगा. इसी बीच आर्यन को पता चलेगा कि इमली बेहोश हो गई है. आर्यन इमली को होश में लाने की कोशिश करेगा। इमली की हालत देखकर आर्यन परेशान हो जाएगा. नशे की हालत में इमली आर्यन से लोरी गाने के लिए कहेगी। आर्यन इमली को लोरी सुनाएगा.
View this post on Instagram
नशा कम करने के लिए आर्यन इमली को नींबू पानी पिलाएगा, होश में आते ही इमली आदित्य को फोन मिलाना शुरू कर देगी. इस दौरान अनु इमली की खूब बेइज्जती करेगी. आर्यन अपनी बहन को बचाने भागेगा तो इमली उसे रोक देगी, वहां मौजूद हर किसी को अर्पिता की मदद करने से इमली मना कर देगी. इमली कहेगी कि अर्पिता के मन का डर दूर करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. वहीं अर्पिता जमीन पर गिर जाती है और इमली आर्यन को मदद के लिए आगे नहीं जाने देती. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होगी और नौबत खूनखराबे तक आ जाएगी. पूरा परिवार देखता रहेगा और इमली आर्यन के सीने में त्रिशूल मार देगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें