
Imlie Spoiler Alert: इमली को जान से मारने के लिए गुंडे भेजेगी अनु, प्यार को बचाने के लिए आर्यन लगाएगा जान
Imlie Spoiler Alert 19 January 2022: इमली की कहानी में इमली और आदित्य बड़ी आफत में फंस चुके हैं। जहां एक तरफ आदित्य आतंकवादियों के चंगुल में है तो वहीं अनु इमली को तंग करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रही है.

Imlie Spoiler Alert 19 January 2022: गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie) में आदित्य आतंकवादियों के चंगुल में है, उसे बचाने के लिए इमली हर संभव कोशिश करती है.मालिनी ने इमली को झूठे केस में जेल भिजवा दिया है लेकिन इमली जेल में बेहोश होने का नाटक करेगी और चकमा देकर जेल से फरार हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ जब इमली (Imlie Spoiler Alert) के जेल से भाग जाने की खबर अनु और मालिनी को लगेगी तो वह टेंशन में आ जाएंगे. मालिनी को इस बात का चिंता सताएगी कि कहीं इमली उसके पति आदित्य के पास पहुंच गई तो दोनों फिर से एक ना हो जाएं. इसी बीच सीरियल इमली की कहानी में एक नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे, आर्यन इमली से वादा करेगा कि वो उसे जेल से बाहर निकालकर ही दम लेगा। इमली बिना कुछ कहे पुलिस के साथ चली जाएगी
Also Read:
दूसरी तरफ इमली जेल में बेहोश होने का नाटक करेगी, जैसे ही जेल का दरवाजा खुलेगा वैसे ही इमली जेल से फरार हो जाएगी. जेल से बाहर आते ही इमली सबसे पहले पगडंडिया के लिए रवाना हो जाएगी. पगडंडिया में इमली आदित्य की खोज में जुट जाएगी. आर्यन इमली की तरफ खींचा चला जाएगा. इमली के जेल जाने से आर्यन को जोरदार धक्का लगेगा, इमली को बचाने के लिए आर्यन धरती आसमान एक करने वाला है.
View this post on Instagram
इमली को रोकने के लिए अनु एक नया खेल खेलेगी और वो इमली के कदम रोकने के लिए गुंडे भेजेगी. आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनु गुडों को इमली को खत्म करने का हुक्म देती है. प्रोमो में दिखाया गया है कि इमली सड़क पर गिर गई है और गुडों की कार उसकी तरफ आ रही है. आदित्य की जान बचाने के लिए भागी इमली की खुद की जान पर आ बनेगी तो वो क्या करेगी, दूसरी तरफ इमली सीरियल में इमली के लिए आर्यन के दिल में एक नई भावना उभरने वाली है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें