Top Recommended Stories

Imlie Spoiler Alert: मालिनी का सच सुनकर आदित्य के पैरों तले खिसकेगी जमीन, इमली को मिलेगा सबका साथ

Imlie Spoiler Alert 23 February: सीरियल 'इमली' के आने वाले एपिसोड में इमली, मालिनी का सच पूरे खानदान को बताने वाली है और साथ ही आदित्य अब बड़ा फैसला लेने वाला है.

Published: February 23, 2022 2:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Imlie upcoming twists
Imlie upcoming twists

Imlie Spoiler Alert 23 February: मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashist) मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) में आपने अब तक आपने देखा, मालिनी बुल्डोजर की मदद से इमली को मारने की कोशिश करती है. इसके साथ ही आर्यन, मालिनी को अपने जाल में फंसाने का प्लान बनाएगा. आर्यन की मदद से इमली, मालिनी को अकेले में बुलाएगी, यहां पर इमली मालिनी को एक वीडियो दिखाएगी. मालिनी को ये बात पता नहीं चलेगी कि उसकी सारी बातें पूरा त्रिपाठी परिवार सुन रहा है. जैसे ही मालिनी इमली को जान से मारने की धमकी देगी वैसे ही आदित्य के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आदित्य समझ जाएगा कि मालिनी ने इमली को उससे दूर करने के लिए ये घटिया चाल चली थी. ये बात समझते ही आदित्य की आंखों में आंसू आ जाएंगे, आदित्य पछतावे की आग में जलने लगेगा.

Also Read:

मालिनी के मुंह से सच सुनकर अपर्णा का भी खून खौल जाएगा. अपर्णा बिना देर किए मालिनी के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ देगी. वहीं परिवार के लोग भी मालिनी को जमकर जलील करने वाले हैं. इसके साथ ही अब अपर्णा आदित्य को अपना फैसला सुनाने के लिए कहती है. मालिनी फिर से खुद को बेकसूर बताएगी लेकिन इस बार इमली की जीत होगी,  हमेशा की तरह शो में आपको बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा लेकिन आर्यन इस बार इमली के सपोर्ट में है. वो इमली को किसी भी कीमत पर हारने देने के लिए तैयार नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)


मालिनी का सच सामने आ जाएगा और यह बात सभी को अंदर तक झकझोर देने वाली होगी, अब जब सच्चाई सामने आएगा तो अपर्णा- आदित्य पर तंज कसती है, क्योंकि उसने ही इमली के खिलाफ मालिनी पर आंख मूंदकर भरोसा किया था. इतना ही काफी नहीं है कि अपर्णा आदित्य के सामने यह घोषणा कर देती है कि त्रिपाठी परिवार घर छोड़ कर जा रहा है. अब जब तक आदित्य, मालिनी को लेकर अपना फैसला नहीं ले लेता तब तक परिवार वापस नहीं लौटेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें