
Imlie Spoiler Alert: मालिनी के कहने पर सत्यकाम चलाएगा आदित्य पर गोली, क्या बिखर जाएगा इमली का सुहाग!
Imlie upcoming spoiler: इमली सीरियल में सत्यकाम चलाएगा आदित्य पर गोली, क्या मालिनी के सच का होगा पर्दा फाश.

Imlie Spoiler Alert Aditya Killed By Satyakam: सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल इमली (Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में फिल्मी मोड़ आने वाला है, इमली और आदित्य की पोस्ट वेडिंग रस्में शुरू हो चुकी है और मालिनी ने कसम खाई है कि मुंह दिखाई की रस्म को वो बर्बाद करके ही दम लेगी. ऐसे में अब मालिनी ने सत्यकाम के जरिए ये बदला लेने का फैसला लिया है. दरअसल मालिनी सत्यकाम को फोन करके भड़काती है और सत्यकाम फौरन बदला लेने के मूड में आ जाता है.
Also Read:
अपने प्यार को हासिल न कर पाने के चलते मालिनी, इमली से बदला लेने के मकसद से ऐसा करेगी. वह इमली को फंसाने के लिए सत्यकाम को अपना मोहरा बनाएगी. इसके लिए वह दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा करेगी, जिसकी वजह से सत्यकाम आदित्य पर गोली चलाने का फैसला करेगी. हालांति आदित्य पर गोली चलाने की वजह का खुलासा होगा. इसमें पता चलेगा कि पूरी साजिश मालिनी की है, सत्यकाम के आदित्य पर गोली चलाने से सदमे में परिवार.
View this post on Instagram
इमली से बदला लेने के लिए आदित्य को मारने का पूरा प्लान मालिनी ने सेट किया है। इसके लिए वह जानबूझकर आदित्य के हाथ से नेकलेस पहनती है। जिसे देखकर सत्यकाम भड़क जाता है। उसे लगता है कि आदित्य-इमली को धोखा देकर दूसरी महिलाओं के साथ आगे बढ़ रहा है. इसी गुस्से में सत्यकाम आदित्य को एक वीरान जगह ले जाकर उस पर गोली चला देता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें