
Imlie Spoiler Alert: घर की बहू बनकर आरती करेगी इमली, मालिनी को देगी सबके सामने चुनौती
Imlie Upcoming Serial Update: इमली सीरियल में आदित्य की मां अपर्णा इमली से घर से चले जाने को कहेगी, लेकिन कहानी में आएगा नया मोड़.

Imlie Upcoming Serial Update 24 August Written Update: टीवी सीरियल इमली (Imlie) में मालिनी और इमली आदित्य के लिए अपनी हर चाल चल रही है ताकि वो आदित्य को जीत सकें. ऐसे मेंइमली के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इमली (Sumbul Touqeer Khan) मालिनी अपने लिए इमली से कुछ दवाइंया मांगलीत लेकिन इसे खासकर कुछ देर के बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगेगी और ये देखकरआदित्य भी इमली (Sumbul Touqeer Khan) से लाखों सवाल पूछेगा.
Also Read:
इमली (Imlie) को आदित्य की जिंदगी से दूर करने के लिए मालिनी ने जो चाल चली, वह सही निशाने पर लगी. मालिनी ने इमली से दवाई मंगाई और प्लान के अनुसार, केमिस्ट ने गलत दवाई दे दी, इस दवाई को खाकर मालिनी की तबियत खराब हो गई. पूरे परिवार ने इमली पर मालिनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। आदित्य चाहकर भी इस बार इमली की सफाई नहीं दे पा रहा है. ऐसे में अब अपर्णा इमली पर नाराज होगी और कह देगी कि उसे इस घर में नहीं रहना है.
View this post on Instagram
अपर्णा इमली पर इतना गुस्सा करेगी कि वो सभी के सामने ऐलान कर देगी कि इमली अब उसके घर में नहीं रह सकती है. लेकिन नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि इमली का नया रुप देखने को मिलेगा और वो सज-धजकर घर की बहू बनकर पूजा करेगी और साथ ही मालिनी और उसकी मां को ये चुनौती भी देगी कि आने वाले दिनों में वो आदित्य पर उनका साया नहीं पड़ने देगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें