Independence Day 2022: आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’, 'कामिनी' की रूह ने खड़े कर दिए थे सबके रोंगटे

Independence Day 2022 First Horror Film: ब्रिटिश हुकूमत से आजाद होने के बाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी महल, यह फिल्म साल 1949 में आई थी.

Updated: August 15, 2022 9:18 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Independence Day 2022: आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’, 'कामिनी' की रूह ने खड़े कर दिए थे सबके रोंगटे

Independence Day 2022: हिंदी सिनेमा की शुरुआत 1912 के बाद हुई थी. यही वजह रही कि आजादी से पहले के सिनेमा में ब्रिटिश लोगों का कहीं न कहीं से जुड़ाव रहता था, लेकिन भारत के आजाद होने के बाद एक से बढ़कर एक फिल्में बनाईं गईं. आज के दौर में बॉलीवुड अपना छाप दुनियाभर में छोड़ रहा है बता दें कि हिंदी सिनेमा की शुरुआत 1912 के बाद हुई थी। हमारा देश साल 1947 में आजाद हुआ था। आजादी से पहले और बाद के सिनेमा में काफी फर्क रहा है. आजादी से पहले के सिनेमा में ब्रिटिश लोगों का कहीं न कहीं से जुड़ाव रहता था, लेकिन भारत के आजाद होने के बाद दिग्गज निर्देशकों और कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाईं और इस कड़ी में पहली हॉरर फिल्म जब पर्दे पर आई तो उसने हर किसी के होश उड़ा दिए.

कमाल अमरोही ने बनाई थी पहली हॉरर फिल्म

ब्रिटिश हुकूमत से आजाद होने के बाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी महल, यह फिल्म साल 1949 में आई थी और इसका नाम था महल. फिल्म महल में अशोक कुमार और मधुबाला ने मुख्य भूमिका निभाई थी, बतौर निर्देशक कमाल अमरोही की यह डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में खेमचंद प्रकाश ने संगीत दिया था. फिल्म महल से बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को असली पहचान मिली थी. इस फिल्म में लता मंगेशकर ने ‘आएगा आनेवाला’ गाने में अपनी आवाज दी थी. फिल्म महल को साल 1949 बड़े पर्दे पर दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

कुछ ऐसी थी कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जिसका नाम कामिनी (मधुबाला) होता है. कामिनी अपने प्रेमी का लंबे समय से महल में इंतजार कर रही होती है, लेकिन प्रेमी की नाव पानी में डूब जाती है और वह मर जाता है और उसके कुछ दिन बात इंतजार करते हुए कामिनी महल में दम तोड़ देती है. कुछ समय बाद हरि शकंर (अशोक कुमार) उस महल में रहने आता है, जिसके बाद उसको कामिनी की पूरे महल में आवाज सुनाई देने लगती है. हरि शकंर कामिनी की आवाज सुनकर उसको चारों को ढूंढने लगता है, इस तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.