Top Recommended Stories

क्या पाकिस्तानी एक्टर्स पर से हटेगा बैन? SCO फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत सरकार ने कलाकारों को भेजा न्यौता

अनुराग ठाकुर कहते हैं, 'अगर मैं एससीओ के सदस्यों की बात करूं तो यह एक लंबी लिस्ट है. देखिए हमने अपनी तरफ से न्यौता भेज दिया है.'

Published: January 28, 2023 7:30 AM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

क्या पाकिस्तानी एक्टर्स पर से हटेगा बैन? SCO फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत सरकार ने कलाकारों को भेजा न्यौता

SCO Film Festival 2023 : मायानगरी मुंबई में बीते शुक्रवार शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ जो 31 जनवरी तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई विषयों पर बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अन्य देशों के साथ फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया गया था, लेकिन उसने इसमें भाग लेने से परहेज किया. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘देखिए जब भी कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट हुआ है तो हमने उन सभी देशों को शामिल किया है जो दुनिया का हिस्सा हैं. कार्यक्रम में आना या न आना उनका फैसला है. हमने एससीओ के सभी सदस्‍यों को न्योता भेज दिया है.’

Also Read:

पाकिस्तानी एक्टर्स को भेजा न्योता

अनुराग ठाकुर आगे कहते हैं, ‘अगर मैं एससीओ के सदस्यों की बात करूं तो यह एक लंबी लिस्ट है. देखिए हमने अपनी तरफ से न्यौता भेज दिया है, हमने सबके लिए गेट खोल दिए हैं.’ गौरतलब है कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया हुआ है. ऐसे में कहा जा रहा है कि शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) फिल्म फेस्टिवल में सरकार द्वारा पाकिस्तान को आमंत्रित करने का मतलब यह है कि पाकिस्तानी कलाकारों पर से प्रतिबंध हटा दिया जाए. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कृपया, अभी के लिए इसे एससीओ उत्सव तक ही रहने दें.’

अक्षय कुमार-हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन

साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में एक्टिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. एससीओ फिल्म महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों ने किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बायकॉट ट्रेंड पर भी बात की. उन्होंने कहा,’इस पर मैं दो बातें कहूंगा, भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बनाया है और सभी फिल्मों को उसी से अप्रूवल लेना होता है. सीबीएफसी से अप्रूवल मिलने के बाद ही कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है. कोई भी आपत्ति वे हमें मेल करते हैं और हम उस पर सीबीएफसी से चर्चा करते हैं.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 7:30 AM IST