Indian Idol 12 Judges Fees: टीवी इंडस्ट्री का मशहूर रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाए हुए है. एक तरफ शो ने लगातार दर्शकों का मनोरंजन किया है. वहीं इसमें कुछ फेर बदल भी किए गए हैं. शो का फिनाले भी जल्द ही फैंस को देखने को मिलने वाला है.Also Read - फरहान अख्तर की बेटी Shakya Akhtar हो गई हैं इतनी बड़ी, स्टाइल में अपने मम्मी-पापा से भी आगे
शो की जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी की जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है ये जज एक एपिसोड के लिए कितनी रकम वसूलते हैं. सबसे पहले बात करें नेहा कक्कड़ की तो. Also Read - इरा खान ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ब्वॉयफ्रेंड के साथ खिंचवाई फोटो, पापा आमिर खान की फिल्म को किया प्रमोट
नेहा कक्कड़ हर एपिसोड के लिए 5 लाख चार्ज करती हैं. शो की सबसे एक्पेंसिव जज भी यही हैं. शो सेकेंड जज विशाल डडलानी भी इस मामले में कम नहीं हैं. Also Read - स्वप्न शास्त्र: सपने में ननद को देखने का क्या होता है मतलब, वो भी लड़ते हुए देख लें तो...

indian idol 12 judge neha kakkar
विशाल डडलानी की बात करें तो विशाल हर एपिसोड के लिए 4.5 लाख चार्ज करते हैं.

Indian Idol 12 judge Vishal Dadlani’s
वहीं हिमेश रशमिया 4 लाख रुपए एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं.

Indian Idol 12 judge Himesh Reshammiya
ये तो बात जजिज़ की थी आपको बताते हैं कि शो के होस्ट आदित्य नारायण एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपए लेते हैं.

Indian Idol 12 host Aditya Narayan
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) लोगों को खासा पसंद आ रहा है. सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स अब एक परिवार का हिस्सा बन चुके हैं.