Top Recommended Stories

इरफान खान पुण्यतिथि: दूधवाले की बेटी से मोहब्बत कर बैठे थे इरफान खान, चाणक्य बनकर शुरू किया था सफर

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए अभिनेता में से एक इरफान खान को गुजरे हुए आज पूरे दो साल बीत चुके हैं

Updated: April 29, 2022 8:48 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

इरफान खान पुण्यतिथि: दूधवाले की बेटी से मोहब्बत कर बैठे थे इरफान खान, चाणक्य बनकर शुरू किया था सफर

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए अभिनेता में से एक इरफान खान को गुजरे हुए आज पूरे दो साल बीत चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री और इरफान खान के लाखों चाहने वालों के लिए 29 अप्रैल एक दुख भरा दिन साबित हुआ. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके इरफान के एक्टिंग सफर की शुरुआत टेलीविजन शो से हुई थी और उन्होंने हर किसी के दिल को अपनी अदाकारी से जीत लिया था. अपनी हकीकी अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो हर भारतीय के दिल में पर राज करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

इरफान शाकाहारी थे और घरवाले मजाक उड़ाते थे

इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है, उनका जन्म एक मुस्लिम पठान ​परिवार में हुआ था और उनके पिता जागीरदार खान थे जो एक टायर कारोबारी थे. एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बाद भी इरफान शाकाहारी थे. उन्होंने कभी मीट या मांस नहीं खाया था. कई टीवी इंटरव्यू में उन्होंने खुद अपने शाकाहारी होने की बात बताई है. कई बार उनके पिता इरफान को मजाक में कहा करते थे कि पठान परिवार में एक ब्राह्मण पैदा हो गया है.

टेलीविजन से किया था एक्टिंग डेब्यू

इरफान खान जयपुर के पास स्थित टोंक जिला के रहने वाले हैं. एमए पूरा करने के बाद उन्होंने 1984 में एक्टर बनने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली में एडमिशन लिया था. इरफान एक्टिंग करियर बनाने मुंबई पहुंचे जहां उन्हें कई सारे टेलीविजन शो ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘चंद्रकांता’ जैसे कई शोज में काम करने का मौका मिला.

दूध वाले की बेटी से हुआ था पहला प्यार

इरफान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका पहला प्यार एक दूध वाले की बेटी थी, वो दूध लेने सिर्फ इसलिए ही जाया करते थे क्योंकि उन्हें दूध वाले की बेटी को देखनी होती थी. इरफान का पहला प्यार उन्हें हासिल नहीं हो सका था. इसके बाद किस्मत नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में ले आई। यहां उनकी मुलाकात सुतापा सिकदर से हुई, जिनसे बाद में इरफान ने शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 8:47 AM IST

Updated Date: April 29, 2022 8:48 AM IST