Aamrapali Dubey Latest Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल को जीतने वाली आम्रपाली पर लगता है इन दिनों प्यार का खुमार चढ़ गया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो (Aamrapali Dubey Viral Video) शेयर किया है जिसे देखने के बाद हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या आम्रपाली का दिल किसी पर आ गया है.Also Read - यूपी... बिहार नहीं... निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने नेपाल में की 'शादी', मंडप में किया रोमांस...Viral Video
दरअसल आम्रपाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ‘अच्छे लगते हो’ गाने पर लिप सिंक कर रही हैं और एक्सप्रेशन दे रही हैं. आम्रपाली की इन अदाओं को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि उनपर शायद अभी प्यार का खुमार है. आम्रपाली की नज़ाकत पर भी उनके फैन्स दिल हार रहे हैं. Also Read - Aamrapali Dubey का भोजपुरी स्टार निरहुआ के साथ दिखा ऐसा अंदाज़, बोलीं- पहिले गिरादा पर्दा...VIDEO VIRAL
Also Read - Aamrapali Dubey ने पहन ली इतनी शार्ट ड्रेस, भोजपुरी बाला के ग्लैमरस अवतार ने मचा दी सनसनी- Photos Viral
इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव के अपोजिट निरहुआ रिक्शावाला में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका भी निभाई थी.