
क्या यही है करीना कपूर के न्यूली बॉर्न बेबी की असली तस्वीर? जानिए इस Viral Photo की सच्चाई
Kareena Kapoor Khan Baby Boy Viral Photo: लोग इस बेबी को करीना का न्यूली बॉर्न बेबी बता रहे हैं.

Kareena Kapoor Khan Baby Boy Viral Photo: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर आखिकार अब नन्हे मेहमान की एंट्री हो गई है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (saif Ali Khan) ने आज अपने दूसरे बेबी बॉय (Kareena Kapoor gave birth to baby boy) का स्वागत किया है. करीना ने बेटे को जन्म दिया है. दूसरी बार मां बनते ही सोशल मीडिया पर करीना ट्रेंड करने लगी है. हर तरफ से बीटाउन की ‘बेबो’ को शुभकामनाएं मिल रही हैं. लेकिन इसी बीच करीना और उनके बेबी बॉय की एक गलत तस्वीर वायरल होने लगी है.
Also Read:
#KareenaKapoorKhan #KareenaKapoor #SaifAliKhan blessed with a boy.. pic.twitter.com/XwKgPqGTaJ
— Alwaysbollywod (@alwaysbollywood) February 21, 2021
लोग #Kareena Kapoor के साथ एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें करीना के साथ एक न्यूबोर्न बेबी और सैफ नजर आ रहे हैं. लोग इस बेबी को करीना का न्यूली बोर्न बेबी बता रहे हैं मगर हम आपको बता दें कि यह तस्वीर करीना के दूसरे बेबी की नहीं है. यह तस्वीर करीना की ताजा तस्वीर नहीं बल्कि उस समय की है जब तैमूर अली खान पैदा हुए थे. यह तस्वीर उस दौरान भी काफी वायरल हुई थी.
Kareena Kapoor Given Birth to Baby Boy Again ❤#KareenaKapoorKhan #KareenaKapoor pic.twitter.com/o8YjPMp8xp
— (@ImVRohith) February 21, 2021
बता दें कि करीना कपूर खान को कल रात ब्रिज कैंडी अस्पताल (मुंबई) में भर्ती कराया गया था.
View this post on Instagram
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अगस्त 2020 में एक बयान में घोषणा की थी कि वे दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और अब वो दोबारा पैरेंट्स बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें