Top Recommended Stories

लता दीदी की बिगड़ती सेहत को देखना बेहद मुश्किल भरा रहा, उनकी मुस्कान उत्साह बढ़ाती थी: डॉक्टर प्रतीत समदानी

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का उपचार करने वाले डॉक्टर प्रतीत समदानी ने गायिका की मुस्कान को 'मोना लीसा' जैसी मुस्कान करार देते हुए कहा कि लता दीदी की बिगड़ती सेहत को देखना बेहद मुश्किल भरा रहा.

Published: February 7, 2022 8:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

लता दीदी की बिगड़ती सेहत को देखना बेहद मुश्किल भरा रहा, उनकी मुस्कान उत्साह बढ़ाती थी: डॉक्टर प्रतीत समदानी
India's Nightingale, Lata Mangeshkar, passes away at 92

मुंबई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का उपचार करने वाले डॉक्टर प्रतीत समदानी ने गायिका की मुस्कान को ‘मोना लीसा’ जैसी मुस्कान करार देते हुए कहा कि लता दीदी की बिगड़ती सेहत को देखना बेहद मुश्किल भरा रहा. लगभग आठ दशकों तक अपनी आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली लता मंगेशकर (92) का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read:

डॉ. समदानी ने मंगेशकर की करिश्माई मुस्कान और अस्पताल कर्मियों के साथ उनके जुड़ाव को याद किया और मंगेशकर के निधन को निजी क्षति करार दिया. समदानी ने कहा, ‘ उनकी (मंगेशकर) दो निजी नर्सें थीं और वह अस्पताल की नर्सों से भी स्नेह करती थीं. मेरे डॉक्टर और पूरी टीम उनसे स्नेह करती है.’ समदानी ने कहा कि वह मंगेशकर की सुनहरी आवाज को उनकी करिश्माई मुस्कान से जोड़ते हैं.

उन्होंने कहा, ‘उनकी मुस्कान, मोना लीसा जैसी मुस्कान थी और ये बेशकीमती थी. इस मुस्कान का कर्मचारियों पर भी तत्काल प्रभाव पड़ता था. जब वह मुस्कुराती थीं तो हम बेहद खुश होते थे. उनकी मुस्कान से हमारा उत्साह बढ़ जाता था.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 8:59 PM IST