Top Recommended Stories

जब जैकलिन के बॉयफ्रेंड ने उन्हें बेवकूफ बना के किया था 'किस'

जैकलिन बचपन में बहुत भोली थी

Updated: February 23, 2017 8:53 PM IST

By Vivek Kumar

Jacqueline Fernandez had her first kiss at age 14 | जब जैकलिन के बॉयफ्रेंड ने उन्हें बेवकूफ बना के किया था किस

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस अपनी शानदार एक्टिंग व डांस के लिए जानी जाती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी बेहद खास पहचान बनाई है। इसके साथ ही जैकलिन अपनी बोल्ड व बेबाक राय के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है बोल्ड और बेबाक दिखने वाली जैकलिन बचपन में बहुत भोली थी। कोई भी उन्हें झूठ बोलकर अपनी बातों में फंसा लेता था।

इस बात का खुलासा जैकलीन ने खुद किया है जी हां जैकलिन ने अपने बचपन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि 14 की उम्र में उनके स्कूल के एक लड़के ने झूठा प्यार का नाटक करके उन्हें किस किया था। जैकलीन ने बताया कि स्कूल के दिनों में वे काफी मासूम और भोली थीं, जिसका उनके क्लासमेट्स ने काफी फायदा उठाया। ये भी पढ़ें: ‘जॉली एलएलबी 2’ की शूटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि रो पड़े थे अक्षय कुमार

You may like to read

जैकलिन इतनी भोली थी कि स्कूल टाइम में के कई लोग उनसे अपना पूरा काम करवाते थे। अगर कभी वो उन लोगों का काम करने से इनकार कर देतीं तो वह सभी एक ग्रुप बनाकर जैकलीन के पीछे पड़ जाते और फिर स्कूल में उनका जीना मुश्किल कर देते थे। इस डर के कारण वो सबका काम कर दिया करती थी लेकिन आज जैकलीन को उन बातों पर गुस्सा भी आता है और हंसी भी।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>