एक्टर सईद तगमावी ने दावा किया है कि निर्देशक डैनी बॉयल ने जेम्स बॉन्ड पर बनने वाली अगली फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए उनसे संपर्क किया गया था. “जी.आई.जो : द राइज ऑफ कोबरा”, “वैंटेज प्वाइंट” और “वंडर वुमेन” जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके 45 वर्षीय अभिनेता ने अबू धाबी के एक समाचारपत्र ‘द नेशनल’ को बताया कि प्रोजेक्ट से बॉयल के हटने के बाद उनको फिल्म में लेने को लेकर “अनिश्चितता” है.Also Read - RIP Sean Connery: महान अभिनेता सर सीन कोनेरी का निधन, जेम्स बॉन्ड से बनाई थी पहचान
Also Read - कोरोना से दो-दो हाथ करने को तैयार है ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर दिखाए अपने हथियार
Also Read - कोरोना वायरस की चपेट में आईं टॉम क्रूज और जेम्स बॉन्ड की ये एक्ट्रेस, बयां की पूरी कहानी
बॉयल ने निर्माताओं के साथ “रचनात्मक मतभेदों’’ के चलते हाल ही में फिल्म का निर्देशन करने से मना कर दिया था. तगमावी ने कहा, “मुझे अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म में मेन निगेटिव किरदार निभाने के लिए कहा गया था. मुझे डैनी बॉयल ने फिल्म में लिया था लेकिन अब जब उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया है तो जाहिर है कि कुछ अनिश्चितता है.”
अभिनेता ने कहा कि उनसे हाल ही में निर्माताओं द्वारा संपर्क किया गया था जिन्होंने उन्हें बताया कि खलनायक की नागरिकता के बारे में फिलहाल फैसला नहीं किया गया है. तगमावी ने कहा, “हमें नहीं पता कि निर्देशक कौन होगा, और निर्माताओं को नहीं पता कि वे निगेटिव भूमिका में किसी रूसी को लेंगे या किसी पश्चिमी एशियाई मूल के व्यक्ति को लेंगे.”
उन्होंने कहा, “मुझे एक मैसेज मिला जिसमें कहा गया, ‘अगर वह किसी पश्चिमी एशियाई व्यक्ति को चुनेंगे तो वह आप होंगे, अगर वह किसी रूसी व्यक्ति को चुनते हैं तो वह कोई और होगा.’’’
(इनपुट-भाषा)