Jasleen Matharu: बिग बॉस 12 की एक्स और सबसे चर्चित कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने शो में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 65 साल के भजन गायक अनूप जलोटा से रिलेशिनशिप.. फिर ब्रेकअप ने जसलीन को हाईलाइट कर दिया था. कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया था. बता दें, 11 साल की उम्र में उन्होंने शास्त्रीय और वेस्टर्न संगीत सीखना शुरू कर दिया था. Salman Khan Birthday: सुष्मिता सेन को गले लगा- लगा कर नाचें सलमान खान, देखने वाली है ये बॉडिंग Also Read - Janhvi Kapoor ने 'Roohi' में डराने से पहले कराया Glamours Photoshoot, तस्वीरें मचा रही हैं तहलका
Also Read - Sunny Leone Hot Pics in yellow bikini- सनी लियोनी ने बिकिनी में फिगर किया फ्लॉन्ट, गीले बालों से टपकती बूंदों ने जुल्म ढा दिया
Also Read - Bigg Boss 14 Finale: Jasmin Bhasin-Aly Goni के रोमांस ने लगाई आग, भीगा-भीगा इश्क देखकर रूमानी हुए लोग
शो के दौरान जसलीन और अनूप जलोटा के बीच अफेयर की खूब अफवाहें उड़ी थी. शो से बाहर आने पर खुद अनूप ने इस रिश्ते पर सफाई देते हुए कहा कि ये सब उन्होंने शो के मेकर्स के कहने पर किया था. किसी भी बात में कोई सच्चाई नहीं थी. यही बात अनूप ने अपनी 85 साल की बूढ़ी मां से भी कही साथ ही वे जसलीन के पिता केसर मथारू से मिलने भी गए और जसलीन के कन्यादान की बात भी कही.

बता दें, शो की शुरुआत में बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाने के लिए जमकर झूठ बोला गया था. अनूप जलोटा ये कहने से भी पीछे नहीं हटे कि वो जसलीन से प्यार करते हैं. वहीं, जसलीन ने भी चर्चाएं बटोरने से अनूप जलोटा से प्यार को खूब प्रचारित किया.
जसलीन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही मेंउन्होंने कुछ बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.
बता दें, जसलीन मथारू पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और पेशे से सिंगर और एक्टर हैं. जसलीन ने मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, अमजद खान इत्यादि लोकप्रिय गायकों के साथ कई लाइव प्रदर्शन भी किए हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.