Jasmin Bhasin and Aly Goni’s Loveabale Pics Viral Actress purpose him and says lets accept it- बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन और अली गोनी काफी अच्छे दोस्त हैं. हालांकि इस कपल ने आधिकारिक रूप से अपने प्यार की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन आंखों में छिपा प्यार कहां किसी से छिप पाता है. अली की जबसे घर में एंट्री हुई है दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. Also Read - Fauji Calling Trailer: गणत्रंत दिवस पर देखिए 'फौजी कॉलिंग' का ट्रेलर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया लॉन्च
कई बार दोनों मस्ती करते हुए भी दिखाई दे जाते हैं. दोनों की दोस्ती खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. करीब 3 साल से दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन बिग बॉस में इनका रिश्ता खुलकर सबके सामने आ चुका है. Also Read - बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए करीना कपूर कर रही हैं कसरत, इन तस्वीरों में देखिए प्रेग्नेंट 'बेबो' का ग्लैमरस अंदाज
Also Read - Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding Venue Cost: अंदर से ऐसा दिखता है The Mansion House, लाखों में है रेंट-Inside Pics









हालांकि हाल ही में जब शो में अली के पास एक टास्क आएगा जिसमें उन्हें उस इंसान को एक खूबसूरत रिंग पहनानी है जिसे वो प्यार करते हैं और अपने करीब मानते हैं. ऐसे में घरवालों को लगता है कि वो शायद जैस्मिन की तरफ जाएंगे, लेकिन अली ऐसा नहीं करते हैं और वो राहुल का हाथ पकड़कर उन्हें घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते हैं.