Top Recommended Stories

Jhund Teaser Out: अमिताभ बच्चन के 'झुंड' का टीजर आउट, बेहद अनोखे अंदाज में दिखे बिग बी

Jhund Teaser Out: अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड का टीजर रिलीज, फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चों की मंडली के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Updated: February 8, 2022 1:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Amitabh Bachchan himself did not agree for Jhund Aamir Khan gave advice
Amitabh Bachchan

Jhund Teaser Out: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार वो अपनी पूरी ‘झुंड'(Jhund) के साथ आ रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं बिग बी कई नई फिल्म में जिसमें वो बेहद अलग और दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं और इस फिल्म का नाम भी है ‘झुंड’ (Jhund Film) अमिताभ बच्चन आने वाले समय में कई सारी फिल्मों में नजर आने वाले हैं और इसी बीच अब उनकी आने वाली फिल्म झुंड का टीजर (Jhund Teaser Out)  रिलीज हुआ है. इसमें बिग बी अपने ‘झुंड’ के साथ दमदार नजर आ रहे हैं. ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चों की मंडली के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसमें अमिताभ के अलावा कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं.

Also Read:

झुंड में अमिताभ बच्चन एक टीचर के किरदार में हैं, जो स्ट्रीट चिल्ड्रन को फुटबाल खेलने के लिए प्रेरित करता है और उनके साथ एक टीम बनाता है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमर, कृष्ण कुमार, सविता राज हिरेमथ, राज हिरेमथ, नागराज, गार्गी कुलकर्णी, मीनू अरोड़ा और संदीप सिंह ने किया है. मराठी सिनेमा में कई फिल्में बना चुके नागराज मंजुले की झुंड पहली हिंदी फिल्म है. बता दें कि अमिताभ बच्चन  की ये फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे अभी तक  रिलीज नहीं किया जा सका था.

View this post on Instagram

A post shared by T-Series (@tseries.official)


झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म “सैराट” और “फैंड्री” के लिए जाना जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है, उन्होंने फुटबॉल कोचर बनने के लिए फुटबॉल सीखा भी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 1:58 PM IST

Updated Date: February 8, 2022 1:58 PM IST