
John Abraham ने बढ़ा दी अपनी फीस, Ek Villain Returns के लिए चार्ज किए इतने करोड़, तीन साल में बढ़े 3 गुना भाव
John Abraham Fees Hike: बी टाउन में बढ़ते डिमांड को देखते हुए जॉन अब्राहम ने अब अपनी फीस भी बढ़ा दी है. जॉन अब्राहम को मेकर्स मुंह मांगी रकम पर साइन करने के लिए तैयार हैं.

John Abraham Fees Hike: बॉलीवुड की दुनिया में अपनी फिटनेस और अपनी बॉडी के लिए मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों काफी डिमांड में चल रहे हैं. फिल्म जिस्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम ने वक़्त के साथ अपनी फिल्मों के चयन में भी बदलाव किए हैं. जॉन ने बीते कुछ वक़्त में कैमरे के सामने अपने किरदारों को अलग तरीके से पेश किया है और दर्शकों ने इसे पसंद भी किया है. जॉन की पिछली फिल्म सत्यमेव जयते 2 भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं पर पाई मगर उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. बी टाउन में बढ़ते डिमांड को देखते हुए जॉन अब्राहम (John Abraham Fees Increase) ने अब अपनी फीस भी बढ़ा दी है. जी हां, जॉन ने नई फीस के साथ नई फिल्म साइन की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन अब्राहम ने मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स साइनस की है, जिसके लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये (John Abraham charges Rs 21 crore) की मोटी फीस ली है.
Also Read:
जॉन की इस फीस को सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. क्या आपको मालूम है कि जॉन की फीस पिछले तीन साल में 3 गुना ज़्यादा बढ़ गई है. देसी बॉयज, हाउसफुल 2, रेस 2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके जॉन अब्राहम को मेकर्स मुंह मांगी रकम पर साइन करने के लिए तैयार हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ”जॉन अपनी फीस लगातार बढ़ाते जा रहे हैं. जॉन ने बाटला हाउस के लिए सत्यमेव जयते 2 से अधिक फीस ली थी”. रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान के लिए 20 करोड़ रुपये फीस ली थी और अब उन्होंने एक विलेन रिटर्न्स के लिए 21 करोड़ लेकर खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जॉन अब्राहम ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उनके दमदार और ज़बरदस्त एक्शन पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है. यही वजह है कि कोरोना के बावजूद जॉन ने अपनी फीस में इज़ाफ़ा किया है. बता दें कि रिपोर्ट में भी यह भी कहा गया है कि बीते तीन साल में जॉन की फीस 7 करोड़ से 21 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें