Top Recommended Stories

16 साल बाद John Abraham ने किया डरावना खुलासा, इस फिल्म के दौरान मिली थी तालिबान से धमकी!

John Abraham received threats from Taliban: एक्टर जॉन अब्राहम जब अफगानिस्तान से निकल रहे थे तो स्थानीय लोगों ने कहा कि जॉन जान (जॉन भाई) आप कुछ भी करो लेकिन अफगानिस्तान के बारे में कुछ भी गलत मत बोलना.

Published: March 26, 2022 6:04 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

John Abraham

John Abraham received threats from Taliban: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने 16 साल बाद अपनी एक फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ (Kabul Express) से जुड़ा बड़ा और डरावना खुलासा किया है. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी जिसमें दो भारतीय, एक अमेरिकी पत्रकार और एक अफगान गाइड की फिक्शन स्टोरी को दिखाया गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल हीं कर सकी लेकिन जॉन अब्राहम और अरशद वारसी (Arshad Warsi) के काम को खूब सराहा गया.

Also Read:

अब एक्टर जॉन अब्राहम ने इस फिल्म से जुड़ा डरा देने वाले किस्से का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि काबुल के स्थानीय लोग बहुत प्यारे हैं. जॉन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘उस समय सोशल मीडिया नहीं था, जब मैं अफगानिस्तान से निकल रहा था तो स्थानीय लोगों ने कहा कि जॉन जान (जॉन भाई) आप कुछ भी करो लेकिन अफगानिस्तान के बारे में कुछ भी गलत मत बोलना.’ जॉन ने आगे कहा, मैं आज ये खुलकर बोलना चाहता हूं कि अफगानी लोग दुनिया के सबसे सुंदर और सबसे प्यारे लोग हैं.

अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई एक भयावह घटना को याद करते हुए जॉन ने बताया, मैं अफगान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह के घर रुका हुआ था. चाय लेकर मैं छत पर आया और देखा कि एक रॉकेट सामने से आया और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से टकरा गया. ये अफगानियों का तरीका था यह बताने का कि वो अमेरिकियों को पसंद नहीं करते. जॉन अब्राहम ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमारे लोकेशन में पहुंचने से कुछ 6 घंटे पहले खुद को उड़ा लिया था. किसी तरह उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की और भारत लौट आए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें