
John Abraham के हाथ लगी एक्शन फिल्म 'तेहरान', Ranbir Kapoor और Hrithik Roshan से क्लैश...सीधी भिड़ंत
John Abraham Upcoming Film Tehran: फिल्म अगले साल 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी. इस दौरान जॉन की ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से कड़ी टक्कर होने वाली है.

John Abraham Upcoming Film Tehran: बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पहली बार निर्माता दिनेश विजान के साथ आगामी एक्शन फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran) के लिए हाथ मिलाया है. यह 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स ने मंगलवार दोपहर को अपनी अगली एक्शन-थ्रिलर ‘तेहरान’ की घोषणा की, जिसमें जॉन अभिनीत, अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित और रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा द्वारा लिखित है. फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म अगले साल 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी. इस दौरान जॉन की ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से कड़ी टक्कर होने वाली है.
Also Read:
View this post on Instagram
दरअसल अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ऋतिक की फाइटर आने वाली है और इसके साथ ही रणबीर कपूर की भी अनटाइटल्ड फिल्म इसी वक़्त पर रिलीज हो सकती है. बताया जा रहा है कि रणबीर की ये रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म होगी. ऐसे में जॉन अब्राहम की फिल्म इन दो स्टार्स के साथ मुकाबला करेगी.
JOHN ABRAHAM – DINESH VIJAN COLLABORATE FOR THE FIRST TIME: ACTION THRILLER ANNOUNCED… John Abraham will essay lead role in action-thriller #Tehran… Directed by #ArunGopalan… Produced by #DineshVijan, #ShobhnaYadav and #SandeepLeyzell… 26 Jan 2023 release #RepublicDay. pic.twitter.com/aRUW8F2q8E
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2022
बेक माई केक फिल्मों के सहयोग से एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, शोभना यादव और संदीप लेजेल द्वारा किया गया है. विजान की मैडॉक फिल्म्स ने ‘बदलापुर’, ‘स्त्री’, ‘बाला’ और ‘मिमी’ जैसी कुछ यादगार हिट फिल्में दी हैं.
इनपुट- आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें