नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अपने हुस्न और अपनी अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने लंबे वक़्त तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. मध्य 80-90 दशक में जूही चावला का डिमांड काफी बढ़ गया था. जूही चावला 1984 में मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी हैं और साथ ही वो 1984 में ही मिस युनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का भी अवार्ड जीती हैं. साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली जूही चावला की पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्ख़ियों में रही है.Also Read - जूही चावला से माधुरी बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं ये पांच एक्ट्रेसेज़, तीसरे नंबर वाली देखकर सिर चकरा जाएगा
जूही की एक्टिंग और खूबसूरती का हर कोई दीवाना था. जूही चावला को साल 1988 में कयामत से कयामत तक फिल्म मिली और यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके बाद जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जैसे ही उनका करियर बुलंदी छू रहा था उन्होंने खुद से पांच साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता (Jay Mehta) से शादी कर ली. Also Read - क्रिकेटर Robin Uthappa की पत्नी Sheetal Gautham का है बॉलीवुड से सीक्रेट कनेक्शन, लव स्टोरी भी है फिल्मी
Also Read - जूही चावला की बेटी फिल्मी हसीनाओं को देती है टक्कर, आईपीएल में दिखा चुकी हैं अपने हुस्न का जलवा
इस शादी की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जनता तक हैरान हो गई. लाखों दिलों की धड़कन जूही चावला ने अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था. शादी से पहले कभी उनके अफेयर की बातें भी सामने नहीं आई थी. इस शादी को लेकर जूही को कई तरह की बातें सुननी पड़ी थी.

कई लोगों ने उनका मज़ाक भी बनाया था. लोगों ने जूही के लिए भद्दे कमेंट्स करते हुए उनके पति को बुड्ढा तक करार दे दिया. जूही को लोगों ने यह तक कह दिया कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की है.

बता दें कि जूही चावला पति जय मेहता की दूसरी पत्नी हैं. जय मेहता ने पहली शादी सुजता बिड़ला से की थी. सुजता बिड़ला की 1990 में बेंगलुरु में एक प्लेन हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद जूही की मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में दोनों बिल्कुल अकेले हो गए थे और इसी दौरान दोनों एक दूसरे का सहारा बने. इसके बाद जूही और जय के बीच नज़दीकियां बढ़नी शुरू हो गई. दोनों ने सीक्रेट तरीके से 1995 में शादी कर ली.