Kabir Khan Birthday-बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कबीर बेदी ने निगेटिव किरदारों की वजह से अपनी अलग पहचान बनाई है. वे एक ऐसे इकलौते भारतीय एक्टर हैं जिन्होंने जेम्स बांड फिल्म में काम किया. उनके अलावा आज तक फिल्म की किसी भी सीरीज में कोई बॉलीवुड कलाकार नहीं दिखा है. कबीर बेदी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने चार शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने डांसर प्रोतिमा से की थी जिससे उन्हें पूजा बेदी और सिद्धार्थ हुए थे.

Taimur Ali Khan: हाथ में रंग बिरंगा टैटू बनवाकर डेशिंग अंदाज में करीना के साथ पार्टी में दिखे तैमूर
प्रोतिमा से शादी टूट गयी और उसके बाद कबीर बेदी एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहें लेकिन उन्होंने उनसे शादी नहीं की. कबीर ने अपनी दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की जिससे उन्हें एक बेटा ऐडम बेदी है. कबीर की दूसरी शादी भी टूट गयी और फिर उन्होंने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेसेंटर निक्की बेदी से की. ये रिश्ता भी नहीं चल पाया और 2005 में तलाक हो गया. निक्की से तलाक के बाद कबीर बेदी परवीन दुसांज के साथ रिलेशनशिप में थे. 10 सालों बाद दोनों ने शादी कर ली. कबीर की चौथी पत्नी परवीन उनकी बेटी पूजा बेदी से भी चार साल छोटी हैं.

Sridevi Bungalow: सुई की तरह चुभी बोनी कपूर को प्रिया प्रकाश वारियर की हिंदी फिल्म, भेजा लीगल नोटिस?
उनकी इस शादी से कबीर बेदी की सबसे बड़ी बेटी पूजा बेदी इस खबर से काफी नाराज़ थीं. पूजा जब अपने पिता की शादी में नहीं पहुंची तो लोग बातें बनाने लगे और जब पूजा ने अपनी नयी माँ के खिलाफ़ ट्वीट किया तो तो साफ़ हो गया की पूजा अपने पिता की नयी शादी से खुश नहीं हैं.पूजा बेदी ने एक ट्वीट में अपनी नयी माँ परवीन को साफ़ साफ़ दुष्ट और डायन कह दिया था. पूजा ने ट्वीट किया, सभी सुखद कहानी में एक डायन या सौतेली मां होती है, मेरी आ गई. हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था. बता दें पूजा बेदी और परवीन के बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं थे. और यही वजह है जो शायद पूजा के रिश्ते अपने पिता कबीर से भी खराब हुए. पूजा ने अपनी माँ के घर से कबीर बेदी को निकाल दिया था.
मां थीं पहली विदेशी बुद्धिष्ठ नन
कबीर की मां फ्रीडा बेदी ब्रिटिश ओरिजिन की पहली विदेशी महिला थीं जिन्हें बुद्धिष्ठ नन बनाया गया था.
अमेरिकन सीरीयल में किया है अभिनय
वहीं 1973 में आई फिल्म ‘कच्चे धागे’ में भी वो विलेन के रोल में ही नजर आए थे. फिल्म में वो डकैत के किरदार में थे. उनके इस खतरनाक ऑनस्क्रीन लुक को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं बाद में उन्होंने एक पाॅपुलर अमेरिकन सीरीयल ‘द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल’ में भी अभिनय किया था.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.