काजोल ने भी ओटीटी पर डेब्यू करने वाली है और उनकी नई फिल्म ‘त्रिभंगा’ का ट्रेलर जारी हो गया है जिसमें एक्ट्रेस बेहद नए औऱ कमाल के अवतार में नजर आ रही हैं. काजोल इस फिल्म में ओडिसी डांसर के तौर पर देखी जा सकती हैं, बात दें कि अभी तक उन्होंने बड़े पर्दे पर भी ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है, ऐसे में उनके फैंस के लिए उन्हें इस रुप में देखना बेहद दिलचस्प होगा. इस फिल्म को मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है और इस मूवी की बॉटमलाइन टेढ़ी, मेढ़ी, क्रेजी है और यह नेटफ्लिक्स पर 15 जनवरी को रिलीज होने वाली है.Also Read - 26 Years Of DDLJ: काजोल ने कर दिया था टावल डांस के लिए मना, 26 साल पूरे होने पर जानें ये खास बातें
दो मिनट के इस ट्रेलर में काजोल एक सीन में परफॉर्मेंस के लिए तैयार होती नजर आती हैं, वहीं अगले सीन में सोते हुए एक अनजान व्यक्ति द्वारा टच करने पर वह चौंक जाती हैं. फिल्म में उनकी में कोमा में रहती हैं औऱ कहानी पूरी तरह से इसी के आस-पास घूमती है. Also Read - Kajol ने बचपन में खाई है मां तनुजा से जमकर मार, बर्तन और बैडमिंटन रैकेट से होती थी एक्ट्रेस की पिटाई
यह फिल्म महिला प्रधान है और कहानी एक घर की तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. इन महिलाओं के रोल में तन्वी आजमी, मिथिला पाल्कर और खुद काजोल नजर आने वाली हैं. फिल्म में तन्वी काजोल की मां के रोल में नजर आने वाली हैं. तन्वी इस मूवी में नयन के नाम से हैं और उनके कैरेक्टर को अभंगा के तौर पर दिखाया गया है. Also Read - शाहरुख खान संग साइकिल चलाते हुए जब गिर पड़ी काजोल, Bicycle Day पर एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी वीडियो