
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Kamal Rashid Khan aka KRK: एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) अपने ट्वीट और बयानबाजी को लेकर विवादों में रहते हैं. ऐसे ही अपने एक ट्वीट को लेकर केआरके बड़ी मुसिबत में फंस गए हैं, मंगलवार को गिरफ्तार होने के बाद अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. केआरके को मलाड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अब उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार केआरके को 2020 में अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ केस दर्ज होने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
कमाल आर खान को केआरके के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें मंगलवार को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विवादित ट्वीट को लेकर केआरके के खिलाफ 30 अप्रैल, 2020 को युवा सेना नेता राहुल कनाल की एक शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी. राहुल ने आरोप लगाया था कि केआरके ने दिवंगत इरफान खान और ऋषि कपूर के खिलाफ अपने ट्वीट से कथित तौर पर ‘हेट’ फैलाई थी. राहुल ने अपनी शिकायत में कहा कि कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर लगातार जहर उगल रहे हैं.
शिकायतकर्ता राहुल ने कहा, केआरके बॉलीवुड में ‘देशद्रोही’ नाम की एक फिल्म से डेब्यू किया था. यहां तक कि जब दुनिया एक महामारी से गुजर रही है, तब भी मैं उनके अमानवीय व्यवहार और जीवन के सभी क्षेत्रों में नफरत फैलाने के विचारों को समझ नहीं पा रहा था. शिकायतकर्ता ने कहा कि केआरके दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इरफ़ान खान, जो भारत का गौरव थे उनके निधन के बाद केआरके उन पर घटिया दावे और बयान दे रहे थे.
अपनी शिकायत में राहुल ने आगे कहा, केआरके दिग्गज अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर के बारे में भी बकवास कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि केआरके देश में नहीं हैं और उन्होंने पीएम मोदी से एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया था. राहुल ने कहा, ‘निश्चित रूप से केआरके देश छोड़ चुका है, मैं हमारे प्रधानमंत्री से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505, 504, 501, 188, 117, 121 और 153 (ए) के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह करना चाहता हूं. जिससे ऐसे अन्य लोगों के लिए भी एक उदाहरण बनाया जा सके.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें